बास्केटबॉल पर निबंध

Essay on Basketball in Hindi: भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं और अब बास्केटबॉल भी बहुत ही लोकप्रिय खेल हो गया है। यह कई लोगों के द्वारा खेला जाता है। हम यहां पर  बास्केटबॉल पर निबंध  शेयर कर रहे है। इस निबंध में  बास्केटबॉल  के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Essay on Basketball in Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

बास्केटबॉल पर निबंध | Essay on Basketball in Hindi

बास्केटबॉल पर निबंध (250 शब्द).

भारत में बहुत प्रकार के खेल खेले जाते हैं, जिनमें से बास्केटबॉल भी एक खेल है। यह बहुत जल्द ही लोकप्रिय हो गया है। एक बॉल को विपरीत दिशा में लगी बास्केट के माध्यम से खेला जाता है। इस खेल में 2 टीम होती है। जिनमें पांच पांच खिलाड़ी होते हैं। बास्केटबॉल का रंग नारंगी रंग का होता है। इसका कार्ट 28/15 मीटर का होता है और यह दो हिस्सों में विभाजित होता है। इन दोनों कार्ट में 10 फीट की ऊंचाई पर बास्केट लगी होती है, जिसमें उस बॉल को डालना होता है। उसका मुंह दोनों तरफ से खुला होता है। इस खेल की शुरुआत 1891 में हुई थी और 1892 में इस में महिलाओं ने भी भाग लिया था।

इस खेल को 10 से 12 मिनट के लिए खेला जाता है। टीम के खिलाड़ी गेंद को ड्रिबलिंग करते हुए दूसरी ओर ले जाते हैं  और एक दूसरे को पास करते हैं। विरोधी टीम से बचाते हुए फिर उन्हें गेंद को बास्केट में डालना होता है। अगर बोल बास्केट में चली जाती है, तो उन्हें पॉइंट मिल जाता है। बास्केट में बॉल डालने पर 2 अंक मिलते हैं और कभी-कभी 3 अंक भी मिल जाते हैं, जब गेंद को थोड़ी सी दूरी से डाला जाता है तब अधिक पॉइंट मिलते हैं।

बास्केटबॉल के खेल में विरोधी टीम के व्यक्ति को गलत तरीके से अगर कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है या किसी प्रकार की चोट पहुंचाता है, तो उस टीम के लिए फाल्ट  होता है और उसका लाभ दूसरी टीम के खिलाड़ी को मिलता है। इस खेल के लिए खिलाड़ियों के लिए एक वर्दी दी जाती है, जिसमें शॉट और जर्सी सम्मिलित होती है और खिलाड़ियों को हाई जूते भी पहनाए जाते हैं।

बास्केटबॉल पर निबंध (850 शब्द)

बास्केटबॉल बहुत ही लोकप्रिय खेल है। इस खेल में प्रत्येक टीम में 5-5 खिलाड़ी होते हैं। इस खेल को खेलने से शरीर में चुस्ती आती है और यह बहुत ही उत्साह के साथ खेला जाता है। इस खेल के द्वारा व्यायाम बहुत ही शानदार तरीके से होता है। इस लिए मनोरंजन भी होता है, यह खेल युवाओं के द्वारा ही खेला जाता है क्योंकि इसमें बहुत ही एनर्जी की आवश्यकता होती है।

बास्केटबॉल का विवरण

1891 में सबसे पहले बास्केटबॉल का खेल खेला गया था। यह बहुत ही अच्छे तरीके की गोलाकार की बॉल होती है। जिसको एक दूसरे के खिलाफ खेला जाता है, जो टीम पहले बॉल को बास्केट में डाल देती है। वह टीम को पॉइंट मिलते हैं।

प्रत्येक टीम का एक नाम रखा चाहता है, और वह एक ट्रैफिक नामक रणनीति के साथ खेल के मैदान में उतरती है। एक आम आदमी अपनी टीम की इंद्र नीतियों की रक्षा करता है और उसी के साथ इस खेल को खेलता है।

इसमें खिलाड़ी कई तरह के शॉर्ट्स अजमाते हैं। जैसे जंप शॉट, सेट शॉट, ले अप और इसी तरह इस्लाम डंक एक और सटीक शॉट होता है, जो की बहुत ही बेहतरीन तरीके से खेला जाता है। इस शॉट को खेलने का तरीका बिल्कुल ही अलग प्रकार का होता है, जो कि बहुत ही आकर्षित होता है।

यह एक आउटडोर गेम है। इसे एक कोर्ट के अंदर खेला जाता है। ओलंपिक में सबसे ज्यादा बास्केटबॉल बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। इस खेल में कोई भी लिंग बाधाएं नहीं है इसे महिलाएं और पुरुष दोनों ही खेल सकते हैं।

कई जेलों में भी बास्केटबॉल खिलाया जाता है, जिसे प्रिजन बास्केटबॉल भी कहा जाता है क्योंकि यह मानव शरीर के लिए बहुत ही अच्छा व्यायाम होता है, इसीलिए इसे हर जगह पर खिलाया जाता है।

बास्केटबॉल खेलने के लाभ

  • बास्केटबॉल अपने खिलाड़ियों के बीच प्रेम भी उत्पन्न करता है और हृदय स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है, जिसके लिए बहुत ही आवश्यक है। इससे दिल की सेहत का बहुत ही अच्छे तरीके से ख्याल रखा जा सकता है। यह बहुत ही मददगार साबित होता है क्योंकि इस खेल के कारण हृदय गति में वृद्धि होती है और यह ह्रदय के अन्य रोगों के जोखिमों से बचाता है।
  • यह खेल कैलोरी जलाने का बहुत ही अच्छा तरीका है और यह बहुत ही प्रभावी होता है क्योंकि इसमें निरंतर दौड़ना पड़ता है, जिससे आंतरिक शरीर बहुत ही स्वस्थ रहता है। इसकी वजह से कैलोरी बहुत ही कम हो जाती है मतलब मोटापा कम हो जाता है।
  • बास्केटबॉल की वजह से खिलाड़ियों की हड्डियां मजबूत बनती है क्योंकि उन्हें शारीरिक ऊर्जा भी उत्पन्न होती है, जिसकी वजह से हड्डियों में ताकत पैदा होती है। जितनी भी हड्डियों के खिलाफ काम करने वाली मांसपेशियां होती हैं, वह लगातार कार्यवाही के कारण खिलाड़ियों की मांसपेशियों और हड्डियों को बहुत ही अच्छी मजबूती प्रदान करती हैं।
  • इस खेल के खेलने से बहुत ही स्वास्थ्य लाभ होते हैं, इससे तनाव भी कम हो जाता है क्योंकि यह बहुत ही ध्यान पूर्वक खेलना पड़ता है। इसमें इतना ध्यान केंद्रित लगाया जाता है कि कोई भी अपना तनाव भूल जाता है और उससे तनाव का स्तर कम हो जाता है, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन से बाहर आ जाता है और प्रतिरक्षा प्रणाली को भी बढ़ावा मिलता है।

बास्केटबॉल के टूर्नामेंट

  • बास्केटबॉल विश्व कप खेल
  • ओलंपिक में बास्केटबॉल खेल
  • एनबीए अर्जेंटीना लीग एलएनबी जैसे अमेरिकी टूर्नामेंट खेल
  • इतावली लीग खेल
  • यूरोपीय लीग खेल
  • स्पेनिश ए सी बी लीग खेल

बास्केटबॉल खेलने की प्रक्रिया

दो मध्य टीम को एक बॉल दी जाती है। गेंद को बीचो-बीच रख दिया जाता है, फिर एक सीटी बजाई जाती है। दोनों जगह बास्केट लगी होती है, जिसमें उस बॉल को डालना होता है इस गेंद को दरकिनार या ड्रिबलिंग के द्वारा उस टोकरी में डाला जाता है।

अगर कोई टीम उस टोकरी में गेंद को डाल देती है, तो 2 अंक मिलते हैं। अगर वह दूसरी टीम में आ जाती है, तो उससे तीन बिंदु वाले आर्ट के बाहर किया जाता है, जो कि 3 बिंदुओं के बराबर होती है। अगर कोई किसी को शारीरिक हानि पहुंचाता है, तो उस टीम के खिलाफ वह फॉल्ट होता है। इस खेल को 10 से 12 मिनट तक खेला जाता है। इसमें हर एक एक सेकंड बहुत ही कीमती होता है। इस गेंद को टीम के खिलाफ जिससे वह गेंद को टोकरी में ना डाले उसको दूसरी टीम रूकती है। पूरी प्रयत्न करती है अगर वह बोल टोकरी में चली जाती है तो उसको अंक प्राप्त हो जाते हैं।

अगर आप इन सभी टूर्नामेंट को और इस गेम को अच्छे से समझना चाहते हैं, तो आपको चाहिए कि आप इस खेल को टीवी पर या कहीं पर भी देखें क्योंकि इसको पढ़ने में और देखने में बहुत ही अंतर होता है, जिससे आपको बहुत ही आसानी से समझ आ जाएगा।

बास्केटबॉल बहुत ही मनोरंजन करने वाला गेम है। यह आउटडोर गेम है। इसको खेलने में बहुत ही मजा आता है। इस खेल में 2 टीम होती है, जो कि अलग-अलग होती हैं। एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, जिस टीम के अंक ज्यादा होते हैं वह टीम जीत जाती है। इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेला जाता है और सबसे ज्यादा इसे ओलंपिक में खेला जाता है।

दोस्तों आज हमने इस लेख के जरिए आपको बास्केटबॉल पर निबंध ( Essay on Basketball in Hindi) के बारे में बहुत महत्वपूर्ण बातें बताई है। आशा करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी बात जाननी है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

  • फुटबॉल पर निबंध
  • हॉकी पर निबंध
  • बैडमिंटन पर निबंध

Ripal

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

बास्केटबॉल पर निबंध – Essay on Basketball In Hindi

बास्केटबॉल पर निबंध Essay on Basketball In Hindi में हमने बास्केटबॉल के बारें में सम्पूर्ण जानकारी दी हैं. बास्केट बॉल की जानकारी से पूर्ण यह निबंध विधार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

इस आर्टिकल में हमने बास्केटबाल के बारें (information about basketball in hindi) में एडवांस जानकारी देने की कोशिश की हैं, जो किसी नए खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.

बास्केटबॉल पर निबंध – Essay on Basketball In Hindi

इस निबंध के अंत में हमने कुछ प्रश्नों को भी रखा हैं जहाँ बास्केटबॉल के बारें में आपको महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलेंगे.

बास्केटबॉल खेल क्या होता हैं

what is basketball game in Hindi : बास्केटबॉल दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक खेल हैं, जिसको एक बॉल से खेला जाता हैं. खिलाड़ी हाथों से बॉल को ड्रिबल करते हुए एक 10 फीट ऊँची बंधी हुई जाली में बॉल को डालते हैं, जिसे बास्केट (टोकरी) कहा जाता हैं.

जो टीम ज्यादा बार बॉल को बास्केट में डालती हैं, अंत में वह टीम जीत जाती हैं.

बास्केटबॉल का इतिहास

सबसे पहले 1891 में जेम्स नाइस्मिथ ने बास्केटबॉल गेम का अविष्कार किया था. जेम्स नाइस्मिथ कनाडा मूल के रहने वाले थे. हालाँकि शुरुआत में यह गेम कोई विशेष नियमों पर आधारित नहीं था.

जब शुरू शुरू में बास्केटबॉल का अविष्कार हुआ तब मैदान, टीम और नियमों का कोई विशेष प्रतिबन्ध नही था. 1895 में आपसी सहमती से खिलाडियों की संख्या पांच निर्धारित की गयी.

बहुत जल्दी ही यह खेल यूरोपियन देशों के साथ साथ भारत जापान में 1900 तक पहुँच चूका था. एस्टोनिया, लिथुआनिया, सर्बिया, फिलीपींस देशो का राष्ट्रीय खेल बास्केटबॉल हैं.

बास्केटबॉल कोर्ट मेज़रमेंट

Basketball गेम को एक इनडोर कोर्ट में खेला जाता हैं, जहाँ मैदान के दोनों और 10 फीट की ऊंचाई पर दो बास्केट लगी होती हैं. इन दोनों बास्केटस के बीच में मैदान होता हैं, जिसे कोर्ट कहते हैं.

  • कोर्ट की लम्बाई – 26-28 मीटर (स्थान के अनुसार) कोर्ट की चौड़ाई –  14-15 मीटर
  • बास्केटबॉल कोर्ट का कुल क्षेत्रफल – 420 वर्ग मीटर
  • बॉर्डर या रन ऑफ – 2 मीटर

बास्केटबॉल मैदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण शब्द

  • कोर्ट – बास्केटबॉल के मैदान को कोर्ट कहा जाता हैं.
  • बास्केट – बेसलाइन से 1.2 मीटर कोर्ट की तरफ बनाई स्टैंड जहाँ खिलाड़ी बॉल को शूट करते हैं.
  • साइडलाइन – कोर्ट की लम्बाई के समान्तर दोनों ओर दो मीटर तक की लम्बाई साइडलाइन कहलाती हैं.
  • बेसलाइन या एंडलाइन – कोर्ट कि चौड़ाई के समान्तर दोनों ओर 2 मीटर की पट्टी को बेसलाइन कहते हैं.
  • मिड कोर्ट लाइन – पूरे कोर्ट के बीच की लाइन को मिड कोर्ट लाइन कहते हैं.
  • सेंटर सर्किल – 3.6 व्यास का सर्किल, जो कि कोर्ट के सेंटर में होता हैं. सेंटर सर्किल से ही मैच शुरू होता हैं.
  • थ्री पॉइंट लाइन – बास्केट से  6.75 मीटर की दुरी पर खिंचा गया अर्ध-वर्ताकार सर्किल थ्री पॉइंट लाइन कहलाता हैं.
  • फ्री थ्रो सर्किल – थ्री पॉइंट लाइन के अन्दर बना सर्किल जहाँ से शूटर फ्री थ्रो करते हैं.
  • फ्री थ्रो लाइन – बास्केट से 4.6 मीटर की दुरी पर स्थित लाइन को फ्री थ्रो लाइन कहते हैं.

बास्केटबॉल कैसे खेला जाता हैं

एक बास्केटबॉल टीम में अधिकतम 12 खिलाड़ी हो सकते हैं. लेकिन कोर्ट में एक साथ केवल पांच खिलाडी ही उतर सकते हैं. इस प्रकार दोनों टीमों की तरफ से दस खिलाड़ी एक साथ बास्केटबॉल को खेलते हैं.

बास्केटबॉल गेम की शुरुआत रेफरी द्वारा होती हैं. रेफरी बॉल को ऊपर की ओर फेंकता हैं. बॉल के गिरने पर जो टीम बॉल को संभालती है, उसे आक्रामक (defensive) टीम और दूसरी टीम को रक्षात्मक (offensive) टीम कहा जाता हैं.

खेल शुरू होने के बाद एक खिलाडी के पास तीन विकल्प हो सकते हैं.

  • बॉल को ड्रिबल करता हुआ आगे बढ़ सकता हैं.
  • बॉल को शूट कर सकता हैं.
  • ड्रिबल करते हुए बॉल को आगे पास कर सकता हैं.

बास्केटबॉल गेम में होने वाले फाउल

बास्केटबॉल गेम में बहुत अधिक फाउल होते हैं. एक खिलाड़ी पूरे मैच में पांच फाउल कर सकता हैं. पांच से अधिक फाउल होने पर उस खिलाड़ी को खेल से बाहर कर दिया जाता हैं.

इसी प्रकार एक टीम एक क्वार्टर में पांच फाउल कर सकती हैं. इससे अधिक होने पर दूसरी टीम को फ्री थ्रो मिलते हैं. यहाँ बास्केटबॉल में होने वाले प्रमुख फाउल दिए गए हैं. बास्केटबॉल में फाउल कितने प्रकार के होते हैं?

पर्सनल फाउल

दुसरे खेलों की तरह बास्केटबाल में भी कीसी प्रकार की धक्का-मुक्की या शरीर से किसी प्रकार से छेडछाड़ नहीं कर सकते हैं. अगर कोई खिलाड़ी इस प्रकार की कोई गलती करता हैं तो उसके खाते में फाउल जुड़ जाता हैं और बोल सामने की टीम को सोंप दी जाती हैं.

टेक्निकल फ़ाउल

रेफरी के निर्णय दिए जाने के बाद उससे बहस करना या शूट करने के बाद खिलाड़ी के प्रति टोंट करना टेक्निकल फ़ाउल में शामिल किये जाते हैं.

एक ही खिलाड़ी द्वारा दो से अधिक टेक्निकल फ़ाउल करने पर उसको खेल से बाहर कर दिया जाता हैं.

फ्लैगेंट फ़ाउल

जब कोई एक खिलाड़ी दुसरे खिलाड़ी को जानबूझकर जोखिम में डालता हैं या चोट पहुंचाता हैं तो इसे फ्लैगेंट फ़ाउल कहा जाता हैं.

ऐसी स्थिति में उस खिलाड़ी को तुरंत खेल से बाहर कर दिया जाता हैं, या फाउल-पेनल्टी  के तौर पर सामने वाली टीम को अतिरिक्त फ्री थ्रो दिए जाते हैं.

बास्केटबॉल के प्रत्येक क्वार्टर में एक टीम अदिकतम पांच फ़ाउल कर सकती हैं. पन्च से अधिक फ़ाउल होने पर सामने वाली टीम को फ्री थ्रो मिलते हैं.

यदि फ्री थ्रो में कोई खिलाड़ी बोल को शूट कर देता हैं तो उसको एक अतिरिक्त थ्रो मिलता हैं. एक क्वार्टर में यदि कोई एक टीम दस से अधिक बार फ़ाउल करती हैं तो सामने वाली टीम को डबल बोनस मिलते हैं.

ब्लाक शूटिंग फ़ाउल

यदि कोई शूटर बॉल को बास्केट में डालने कि कोशिश करता हैं तो डिफेंडर का काम होता उस बोल को हाथ से रोकना, इसे ब्लाक कहते हैं.

बॉल को रोकते समय यदि डिफेंडर के हाथ शूटर को छू जाते हैं तो इसे शूटिंग फ़ाउल कहा जाता हैं. यदि खिलाड़ी थ्री पॉइंट लाइन से बाहर हैं तो उसको तीन फ्री थ्रो मिलते हैं, और थ्री पॉइंट के अन्दर हैं तो दो फ्री थ्रो मिलते हैं.

बास्केटबॉल में होने वाले उल्लंघन

जब बास्केटबॉल का एक मैच चल रहा होता हैं तो खिलाड़ी को समय सीमा का बहुत ध्यान रखना पड़ता हैं. उल्लंघन होने पर बोल सामने वाली टीम को सोंप दी जाती हैं. यहाँ बास्केटबॉल में होने वाले कुछ वोइलेशन दिए गए हैं.

वाकिंग वोइलेशन

एक बार बास्केटबॉल गेम के शुरू होने के बाद बोल को ड्रिबल करना बहुत जरूरी हैं. अगर कोई खिलाड़ी बॉल को बिना ड्रिबल किये आगे बढ़ता हैं तो इसको ट्रवेलिंग या वाकिंग वोइलेशन कहते हैं.

ट्रवेलिंग या वाकिंग वोइलेशन होने पर बॉल सामने वाली टीम को हैण्ड ओवर कर दी जाती हैं. दौड़ते हुए बॉल को शूट करते वक्त केवल दो कदम ही बॉल को हाथ में रख सकते हैं. उसके बाद बोल को आगे पास करना पड़ता हैं या शूट करना पड़ता हैं.

कैर्रिंग वोइलेशन

बोल को ड्रिबल करते वक्त बोल को हाथ में रोककर नहीं रख सकते हैं. बाल को ड्रिबल करते वक्त हाथ बॉल ले नीचे नहीं जाना चाहिए.

इस पराक्र के वोइलेशन को कैर्रिंग वोइलेशन कहा जाता हैं. इसमें भी बॉल सामने वाली टीम को दे दी जाती हैं.

डबल ड्रिबल वोइलेशन

अगर कोई खिलाड़ी दोनों हाथों से बोल को ड्रिबल करता हैं तो इसको डबल ड्रिबल वोइलेशन कहा जाता हैं. इसके अलावा कोई खिलाड़ी बोल को ड्रिबल करता हुआ अचानक एक जगह पर बोल को पकड़ कर रुक जाता हैं और फिर वापस ड्रिबल करने लगता हैं तो यह भी एक प्रकार का डबल ड्रिबल वोइलेशन हैं.

8 सेकंड वोइलेशन

आठ सेकंड वोइलेशन को हाफ कोर्ट वोइलेशन भी कहा जाता हैं. एक बार मैच शुरू होने के बाद आठ सेकंड के भीतर बाल को हाफ कोर्ट के दूसरी तरफ लेकर जाना होता हैं.

अगर टीम ऐसा करने में सफल नहीं रहती हैं तो यह हाफ कोर्ट वोइलेशन माना जाता हैं.

बैककोर्ट वोइलेशन

एक बार अगर कोई खिलाड़ी हाफ कोर्ट के उस पार चला जाता हैं तो वापस बॉल को लेकर वापस हाफ कोर्ट के दूसरी तरफ नहीं आ सकता अन्यथा यह बैककोर्ट वोइलेशन माना जाता है. बैककोर्ट वोइलेशन होने पर बाल सामने वाली टीम को दे दी जाती हैं.

24 सेकंड वोइलेशन

एक बार मैच शुरू होने पर एक टीम को 24 सेकंड के अन्दर बाल को बास्केट में डालना होता या शूट करना होता हैं. ऐसा नहीं करने पर यह 24 सेकंड वोइलेशन में गिना जाता हैं.

इनबाउंड वोइलेशन

यदि एक टीम बाल को बाहर कर देती है तो दूसरी टीम के पास केवल पांच सेकंड होते है बॉल को वापस अन्दर करने के लिए.

अगर दूसरी टीम ऐसा करने में असफल रहती हैं तो उसके उपर इनबाउंड वोइलेशन का चार्ज लगाया जाता है और बॉल को वापस ले लिया जाता हैं.

3 सेकंड वोइलेशन

बास्केट के नीचे के भाग को पेंट एरिया कहा जाता हैं. कोई भी खिलाड़ी चाहे शूटर हो या डिफेंडर, लगातार तीन सेकंड तक वहां नहीं रुक सकता.

अगर कोई भी प्लेयर 3 सेकंड से अधिक पेंट एरिया रुकता हैं तो उस पर 3 सेकंड वोइलेशन का चार्ज लगाया जाता हैं.

बास्केटबॉल खेलने के फायदे

  • Basketball एक रोमांचक गेम होने के साथ साथ यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. बास्केटबॉल खेलने से शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास होता हैं.
  • बास्केटबॉल खेलने से मांसपेशियां मजबूत बनती है और सहन शक्ति बढती हैं.
  • नियमित रूप से बास्केटबॉल खेलने पर हड्डियाँ मजबूत होती हैं. जो लोग बेसबॉल, हैंडबॉल या फुटबॉल खेलते हैं, उनका अस्थि घनत्व अधिक होता हैं.
  • शारीरिक संतुलन और समन्वय में सुधार होता हैं और शरीर का सरंचनात्मक विकास होता हैं.
  • बास्केटबॉल खेलने से हृदय स्वस्थ बना रहता हैं.
  • आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, और आपको अपनी क्षमताओं के प्रति नया विश्वास पैदा होता हैं.
  • तनाव का स्तर कम होता हैं और आप हमेशा खुश रहते हैं.

बास्केटबॉल के नियम हिंदी में

  • दो टीमों के बीच होने वाले इस खेल का मुख्य उद्देश्य बॉल को बास्केट में डालना होता हैं और दूसरी टीम को ऐसा करने से रोकना होता है. एक बार जब रेफरी गेम को शुरू कर देता हैं तो टीम को बहुत सारे नियमों की पालना करनी होती हैं.
  • थ्री पॉइंट लाइन के बाहर से जब कोई खिलाड़ी गोल करता हैं, तो उस टीम को तीन पॉइंट मिलते हैं, इसे थ्री पॉइंट शूट कहा जाता है.
  • जब कोई खिलाड़ी थ्री पॉइंट लाइन के अन्दर से गोआल करता हैं तो उस टीम को दो पॉइंट मिलते है.
  • जब कोई टीम फ़ाउल करती हैं तो दूसरी टीम को एक फ्री पॉइंट मिलता हैं.
  • फ़ाउल होने पर दूसरी टीम को फ्री थ्रो का मौका मिलता हैं.
  • फ़ाउल होने पर मिलने वाले शूट को “फ्री थ्रो सर्किल” में खेड़े होकर शूट किया जाता हैं.
  • चलते गेम में दुसरी टीम के खिलाड़ी को अवैध तरीके से छूना, फ़ाउल माना जाता हैं.
  • बास्केटबॉल 40 या 48 मिनट का गेम हो सकता हैं. पहले दो हाफ पूरे होने पर टीम अपने पक्ष बदल देती हैं.
  • यदि मैच का समय ख़त्म होने पर यदि कोई टीम जीत हासिल नहीं करती हैं तो मैच का समय बढ़ाया जाता हैं.
  • खिलाड़ी जब बॉल को ड्रिबल करता है तो एक समय में केवल एक हाथ का उपयोग कर सकता हैं.
  • बॉल के एक बार ड्रिबल होने से पहले दो बार टच नहीं किया जा सकता हैं.
  • कोई खिलाड़ी बोल को शूट करने के लिए दौड़ नहीं सकता हैं.
  • एक टीम 24 सेकंड से अधिक बॉल को अपने पास रोककर नहीं रख सकती.
  • अपने ही हाफ में बॉल मिल जाने पर दस सेकंड के अन्दर बॉल को दुसरे हाफ में लेकर जाना होता हैं.
  • एक बार हाफ लाइन को क्रॉस करने के बाद बॉल को वापस पीछे ले जाया सकता हैं.
  • जो टीम बॉल का बचाव करती हैं, वह बास्केट के नीचे से गोल को नहीं रोक सकती हैं.
  • गोल करते समय यदि आक्रामक पेंट एरिया(बास्केट के नीचे) में खड़ा है तो वहां केवल तीन सेकंड के लिए रुक सकता हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • बास्‍केटबॉल

बास्केटबॉल खेल की जानकारी: इतिहास, नियम, कितने खिलाड़ी होते हैं, मैदान की लम्बाई चौड़ाई

follow icon

बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जिसमें एक समय पर एक टीम के 5 खिलाड़ी कोर्ट में होते हैं और अपने विरोधी टीम के खिलाफ एक 10 फुट (3,048 मीटर) ऊंचे घेरे (गोल) में, संगठित नियमों के तहत एक गेंद डाल कर अंक अर्जित करने की कोशिश करती हैं।

समय के साथ, बास्केटबॉल ने विकास करते हुए शूटिंग, पासिंग और ड्रिब्लिंग की आम तकनीकों के साथ-साथ खिलाड़ियों की स्थिति और आक्रामक और रक्षात्मक संरचनाओं को भी शामिल किया। आम तौर पर, टीम के सबसे लंबे सदस्य सेंटर या दो फॉरवर्ड पोज़ीशनों में से एक पर खेलते हैं, जबकि छोटे खिलाड़ी या वे जो गेंद को संभालने में सबसे दक्ष और तेज़ हैं, गार्ड पोज़ीशन पर खेलते हैं।

march madness logo

दिसंबर 1891 के आरंभ में डॉ. जेम्स नाइस्मिथ ने, जो कनाडा में जन्मे शारीरिक शिक्षा के प्रोफ़ेसर और इंटरनेशनल यंग मेन्स क्रिश्चियन एसोसिएशन ट्रेनिंग स्कूल (YMCA) (वर्तमान, स्प्रिंगफ़ील्ड कॉलेज) के शिक्षक हैं, अमेरिका के स्प्रिंगफ़ील्ड, मैसाचुसेट्समें, न्यू इंग्लैंड की लंबी सर्दियों के दौरान अपने छात्रों को व्यस्त और फ़िटनेस के उचित स्तर पर रखने के लिए एक दमदार इनडोर खेल की तलाश की। वहां के एक जिम्नेज़िअम मे उन्होंने 10 फुट उन्हें ट्रैक पर एक टोकरी (बास्केट) लटका दी। यहां से बुनियादी रूप से इस खेल की शुरुआत हुई जिसमें समय-समय पर कई बदलाव देखने मिले।

also-read-trending

खेल का लक्ष्य है विरोधियों की बास्केट में ऊपर से गेंद आर-पार डालना और साथ ही साथ विरोधियों को अपनी बास्केट में वैसा ही करने से रोकते हुए उनसे ज्यादा अंक अर्जित करना। इस तरीक़े से अंक अर्जित करने का प्रयास शॉट कहलाता है। एक सफल शॉट का मूल्य दो अंक है, या फिर तीन अंक है, जब यह थ्री-पॉइंट आर्क के उस पार से लिया जाता है, जो अंतर्राष्ट्रीय खेलों में टोकरी से 6.25 मीटर (20.5 फीट) है और NBA खेलों में 23 फीट 9 इंच (7.24 मी॰) है।

खेलों को 10 (अंतर्राष्ट्रीय) या 12 मिनट (NBA) के चार क्वाटर्स (चतुर्थांश) में खेला जाता है। एक टीम में 12 खिलाड़ियों का रोस्टर होता है और बास्केटबॉल कोर्ट पर एक समय पर एक टीम के 5 खिलाड़ी मौजूद होते हैं।

बॉल को शॉट द्वारा, खिलाड़ियों के बीच पास करके, फ़ेंक कर, टैप करके, लुढ़का कर, या ड्रिब्लिंग द्वारा (दौड़ते हुए बॉल को उछालना) टोकरी की ओर बढ़ाया जा सकता है।

गेंद का कोर्ट के अंदर रहना आवश्यक है। वह टीम जो गेंद की सीमा से बाहर जाने से पहले उसे स्पर्श करती है, उससे गेंद का अधिकार छिन जाता है। गेंद को सीमा से बाहर माना जाता है, यदि वह सीमा-रेखा को छूती या उसके पार जाती है, या उस खिलाड़ी को स्पर्श करती है जो सीमा-रेखा से बाहर है। इसके अलावा जिस खिलाड़ी के पास गेंद होती है वो बिना ड्रिबलिंग किये या फिर पास किये अगर गेंद दो कदम से ज्यादा लेकर जाता है तो उसे ट्रैवलिंग फ़ाउल करार दिया जाता है।

E

बास्केटबॉल खेल में एकमात्र आवश्यक उपकरण बास्केटबॉल और कोर्ट है। एक सपाट, आयताकार सतह जिसके विपरीत छोर पर बास्केट हो।

मैदान की लम्बाई चौड़ाई

<p>

अंतर्राष्ट्रीय खेलों में एक निर्धारित बास्केटबॉल कोर्ट 28 बटे 15 मीटर होता है और NBA में 29 बटे 15 मीटर का होता है। अधिकांश कोर्ट लकड़ी के बने होते हैं, लेकिन आम तौर पर ये मैपल के भी होते हैं। जाली के साथ एक स्टील की टोकरी कोर्ट के प्रत्येक छोर पर बैकबोर्ड पर लटकी होती है।

short essay on basketball in hindi

  • Clickbait / Misleading
  • Factually Incorrect
  • Hateful or Abusive
  • Baseless Opinion
  • Too Many Ads

comments icon

Your perspective matters! Start the conversation

short essay on basketball in hindi

  • फ़ुटबॉल Home
  • Hindi Cricket News Home
  • भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)
  • IPL 2025 Mega Auction
  • India vs Bangladesh
  • गोल्फ़ Home
  • बास्‍केटबॉल Home
  • फॉर्मूला 1 Home
  • बेसबॉल Home
  • गेमिंग Home
  • WWE Bash in Berlin 2024
  • WWE SmackDown
  • जॉन सीना (John Cena)
  • लोगन पॉल (Logan Paul)
  • कोडी रोड्स (Cody Rhodes)
  • एनएचएल Home

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध (My Favourite Sport Essay in Hindi) 10 lines 100, 200, 300, 500, words

short essay on basketball in hindi

My Favourite Sport Essay in Hindi – खेल शारीरिक गतिविधियाँ हैं जिनमें कौशल और शारीरिक परिश्रम शामिल होता है और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से या आनंद के लिए किया जाता है। वे इनडोर और आउटडोर दोनों स्थानों पर व्यक्तिगत या टीम गतिविधियाँ हो सकती हैं। खेल रोजमर्रा की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो शारीरिक गतिविधि, मनोरंजन, उत्साह और सामाजिक मेलजोल का अवसर प्रदान करते हैं। बच्चों से लेकर वयस्कों तक, खेल समय बिताने और परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने का एक शानदार तरीका है। आज हम मेरे पसंदीदा खेल के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध 10 पंक्तियाँ (My Favourite Sport Essay 10 Lines in Hindi) 100 – 150 Words

  • 1) मेरा पसंदीदा खेल बास्केटबॉल है।
  • 2) बास्केटबॉल आकार में बने रहने का एक शानदार तरीका है, और यह व्यायाम का एक शानदार रूप है।
  • 3) बास्केटबॉल एक टीम खेल है, इसलिए दोस्तों के साथ खेलते समय बहुत ही सौहार्दपूर्ण भावना होती है।
  • 4) बास्केटबॉल का उच्च-स्तरीय खेल देखना हमेशा रोमांचक होता है।
  • 5) मुझे दूसरों के खिलाफ खेलने की प्रतिस्पर्धा भी पसंद है।
  • 6) बास्केटबॉल एक रोमांचक, बहुमुखी और चुनौतीपूर्ण खेल है।
  • 7) इसके लिए शारीरिक शक्ति, चपलता, समन्वय और मानसिक दृढ़ता की आवश्यकता होती है।
  • 8) मुझे गेम खेलने में शामिल रणनीति और अपने प्रतिद्वंद्वी को मात देने की चुनौती पसंद है।
  • 9) बास्केटबॉल काफी समय से मौजूद है, और जब मैं बच्चा था तब से यह मेरे जीवन का हिस्सा रहा है।
  • 10) यह हमेशा से मेरा पसंदीदा खेल रहा है।

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध 200 शब्द (Essay on My Favourite Sport 200 Words in Hindi)

बैडमिंटन मेरा पसंदीदा खेल है. इसे घर के अंदर और बाहर खेला जा सकता है। यह फिटनेस के साथ-साथ मनोरंजन के लिए भी एक बेहतरीन खेल है। बैडमिंटन हर आयु वर्ग के लोग खेल सकते हैं। यह खेलने में आसान गेम है. यह खेल 19वीं शताब्दी में अस्तित्व में आया जब अंग्रेज भारत पर शासन कर रहे थे।

इसकी उत्पत्ति पुणे में शुरू हुए जॉर्ज काजोल्स नामक खेल से हुई। इसे हल्के रैकेट और शटलकॉक के साथ खेला जाता है जिसे रैकेट की मदद से हवा में घुमाया जाता है। यह एक ऐसा खेल है जो मुझे ऊर्जावान और सक्रिय बनाता है। यह मेरी ऊर्जा और मनोरंजन का स्रोत है।

मैं अपने स्कूल में अपने सहपाठियों के साथ बैडमिंटन खेलता हूं और शाम को अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ खेलता हूं। मुझे यह खेल पसंद है क्योंकि इसमें गति और सटीकता की आवश्यकता होती है और मैं दोनों में कुशल हूं। इस खेल को 1992 में ओलंपिक में आधिकारिक खेल माना गया था।

हालाँकि इसकी शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी, लेकिन अब यह भारत, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, चीन आदि एशियाई देशों में व्यापक रूप से खेला जाता है। खेलने से मैं पूरे दिन स्वस्थ और सक्रिय रहता हूँ। मैं आमतौर पर मनोरंजन के लिए खेलता हूं लेकिन जब मुझे प्रतिस्पर्धी महसूस होता है तो मैं गंभीर हो जाता हूं और सटीकता के साथ खेलता हूं।

कई संगठन क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर इन बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। मैंने क्षेत्रीय स्तर पर खेला है. इस गेम को खेलने से मेरा तनाव दूर हो जाता है और मेरा मूड अच्छा हो जाता है। यह हर मूड में खेलने के लिए मेरा पसंदीदा खेल है।

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध 300 शब्द (Essay on My Favourite Sport 300 Words in Hindi)

खेल आदिकाल से ही हमारे जीवन का हिस्सा रहे हैं। वे फिट रहने, अपने दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने और मौज-मस्ती करने का एक शानदार तरीका हैं। मैंने जितने भी खेल खेले हैं उनमें से मेरा पसंदीदा खेल बास्केटबॉल है। बास्केटबॉल बहुत दिलचस्प है और इसके लिए बहुत अधिक कौशल और शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता होती है।

बास्केटबॉल: मेरा पसंदीदा खेल

मेरा पसंदीदा खेल बास्केटबॉल है. मैं यह खेल तब से खेल रहा हूं जब मैं 5 साल का था और तब से यह मेरे जीवन का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। मुझे अपने दोस्तों और परिवार के साथ तेज़ गति वाले, प्रतिस्पर्धी खेल में शामिल होने का एहसास पसंद है। बास्केटबॉल फिट और स्वस्थ रहने का एक शानदार तरीका है। यह व्यायाम का एक उत्कृष्ट रूप है, और यह समन्वय और संतुलन विकसित करने में मदद करता है।

बास्केटबॉल चुनने के कारण

मुझे खेल के कौशल में महारत हासिल करने की चुनौती पसंद है। इससे मुझे शारीरिक रूप से फिट और सक्रिय रहने में मदद मिली है। थ्री-पॉइंटर को डुबाने या शॉट को रोकने का एहसास आनंददायक होता है।

इसके अलावा, बास्केटबॉल ने मुझे अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने में मदद की है। मैं बास्केटबॉल के माध्यम से कई नए लोगों से मिला हूं और मैंने उनके साथ मजबूत रिश्ते विकसित किए हैं। बास्केटबॉल ने मुझे अपना आत्मविश्वास बढ़ाने और अपने नेतृत्व कौशल पर काम करने में भी मदद की है। मैंने अपने साथियों के सौहार्द और दर्शकों के समर्थन का भी आनंद लिया है।

अंत में, बास्केटबॉल मेरा पसंदीदा खेल है। यह सक्रिय रहने, रिश्ते बनाने और अपने नेतृत्व कौशल पर काम करने का एक शानदार तरीका है। यह मेरे लिए खुशी और मनोरंजन का एक बड़ा स्रोत रहा है। मुझे यकीन है कि यह मेरा पसंदीदा खेल बना रहेगा।

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध 500 शब्द (Essay on My Favourite Sport 500 Words in Hindi)

क्रिकेट को सज्जनों का सबसे अच्छा खेल माना जाता है और यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है। यह एक ऐसा खेल है जिसका आनंद कई पीढ़ियों से लोग उठा रहे हैं और यह दुनिया भर के प्रशंसकों की कल्पना को मोहित करता रहा है। क्रिकेट सदियों से चला आ रहा है और समय के साथ विकसित होकर आज यह सबसे प्रिय और रोमांचक खेल बन गया है।

ऐतिहासिक उत्पत्ति

क्रिकेट का एक लंबा और आकर्षक इतिहास है जो 1550 में इंग्लैंड में शुरू हुआ था, जब इसका पहली बार आधिकारिक तौर पर एक अदालती दस्तावेज़ में उल्लेख किया गया था। तब से, यह खेल विकसित हुआ और दुनिया भर में फैल गया, कई अलग-अलग देशों में लोकप्रिय हो गया। पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 1844 में संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के बीच आयोजित किया गया था, और पहला टेस्ट मैच 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आयोजित किया गया था। आज, क्रिकेट दुनिया भर में एक लोकप्रिय खेल है और यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में खेला जाता है। , न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज।

कायदा कानून

क्रिकेट आमतौर पर दो टीमों का खेल है जिसमें प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। खेल को दो पारियों में बांटा गया है जिसमें एक टीम बल्लेबाजी करती है और दूसरी टीम गेंदबाजी करती है। खेल का उद्देश्य बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाना है जबकि गेंदबाजी टीम उन्हें ऐसा करने से रोकने की कोशिश करती है। जो टीम सबसे अधिक अंक प्राप्त करती है वह खेल जीत जाती है। खेल को कई नियम और विनियम नियंत्रित करते हैं, जैसे मैदान का आकार, खेल की लंबाई और गेंदबाजी का प्रकार।

क्रिकेट के प्रकार

क्रिकेट को तीन मुख्य प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है: टेस्ट क्रिकेट, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट, और ट्वेंटी-20 (T20) क्रिकेट। टेस्ट मैच खेल का सबसे लंबा और सबसे पारंपरिक रूप है और आमतौर पर पांच दिनों तक चलता है। ये मैच आमतौर पर अधिक गंभीर माने जाते हैं और इनमें खिलाड़ियों से अधिक कौशल की आवश्यकता होती है। दूसरी ओर, एकदिवसीय क्रिकेट खेल का छोटा संस्करण है, और आमतौर पर 150-300 ओवरों में लगभग आठ घंटे तक चलता है। इस संस्करण के दौरान, प्रत्येक टीम को 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। अंततः, टी20 खेल का सबसे छोटा और सबसे रोमांचक रूप है, जो आमतौर पर केवल तीन से चार घंटे तक चलता है।

क्रिकेट कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक लाभ प्रदान करता है। शारीरिक रूप से, यह संतुलन, चपलता और हाथ-आँख समन्वय के साथ-साथ हृदय संबंधी फिटनेस में सुधार करने में मदद करता है। मानसिक रूप से, यह निर्णय लेने के कौशल को बढ़ाता है और टीम वर्क को प्रोत्साहित करता है। यह टीम वर्क, खेल भावना और खेल के नियमों के प्रति सम्मान को भी बढ़ावा देता है।

क्रिकेट एक अद्भुत खेल है जो कई वर्षों से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। चाहे वह सिर्फ परिवार और दोस्तों के साथ खेलना हो, या टेलीविजन पर मैच देखना हो, क्रिकेट एक मनोरंजक और फायदेमंद खेल है। यह एक ऐसा खेल है जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि के लोगों को लाने की क्षमता है। क्रिकेट मेरा सबसे पसंदीदा खेल है और मैं इसे हमेशा प्यार करता रहूंगा।

मुझे उम्मीद है कि मेरा पसंदीदा खेल पर ऊपर दिया गया निबंध हर किसी के लिए क्रिकेट के बारे में अच्छी तरह से जानने में मददगार होगा और आपको खेल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद करेगा।

मेरे पसंदीदा खेल पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 विश्व में सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा है.

उत्तर. एसोसिएशन फुटबॉल (सॉकर) को दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है।

Q.2 किस खेल में गेंद की आवश्यकता होती है?

उत्तर. बास्केटबॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, वॉलीबॉल, गोल्फ, टेनिस, रैकेटबॉल, क्रिकेट, अमेरिकी फुटबॉल, रग्बी, किकबॉल, और बहुत कुछ।

Q.3 खेल और गतिविधि में क्या अंतर है?

उत्तर. एक खेल में आम तौर पर शारीरिक परिश्रम और प्रतिस्पर्धा शामिल होती है, जबकि एक गतिविधि एक क्रिया या कार्य है जिसमें शारीरिक या मानसिक जुड़ाव शामिल हो सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि प्रतिस्पर्धा हो।

Q.4 शारीरिक रूप से सबसे अधिक मांग वाला खेल कौन सा है?

उत्तर. सबसे अधिक शारीरिक रूप से मांग वाले खेल को माउंटेन बाइकिंग, ट्रायथलॉन या रोइंग जैसे अल्ट्रा-धीरज वाले खेल माना जाता है।

बास्केटबॉल खेल पर निबंध

बास्केटबॉल खेल पर निबंध-basketball par nibandh

विश्व में विभिन्न प्रकार के खेलों का चलन है। जिनमें से बास्केटबॉल खेल विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय तथा व्यापक खेलों में से एक है। बास्केटबॉल खेल की वैश्विक लोकप्रियता NBA में प्रतिनिधित्व करने वाले देशों में से प्रदर्शित होती है। दुनियाभर के समस्त आयु वर्ग के लड़के-लड़कियों के लिए बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं।

आज हम आपके लिए “बास्केटबॉल खेल” पर निबंध लेकर प्रस्तुत हुए हैं। इस निबंध के अन्तर्गत आपको बास्केटबॉल खेल से संबंधित विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। इसके साथ ही विद्यार्थी अपने परीक्षाओं में आने वाले खेल संबंधित विषयों पर इस निबंध का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं…..

“बास्केटबॉल खेल पर निबंध”

प्रस्तावना: बास्केटबॉल खेल मनोरंजन, आंनद तथा आपसी मित्रता का साम्राज्य है। प्रत्येक खेल में प्रतिस्पर्धा का स्थान होता है। इसी प्रकार बास्केटबॉल खेल में भी खेल के दौरान दो देशों के मध्य आपसी प्रतिस्पर्धा शुरू होती है। बास्केटबॉल का खेल बच्चों के शारीरिक विकास तथा मानसिक विकास के लिए बेहद लाभकारी है। यह एक आउटडोर गेम है। जो कि कुछ निश्चित नियमों के अनुसार ही खेला जाता है। इन्हीं नियमों के अनुसार बास्केटबॉल खेल के खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, अंको की प्राप्ति होती है तथा विजेता को चुना जाता है।

बास्केटबॉल खेल का इतिहास: 1891 के प्रारंभ में, संयुक्त राज्य अमेरिका के स्प्रिंगफील्ड, मैसाचुसेट्स, न्यू इंग्लैंड में सर्दियों की छुट्टियों के दौरान अपने छात्रों को व्यस्त तथा फिटनेस के स्तर को उच्च बनाने के लिए इनडोर गेम की तलाश की जा रही थी। उस समय जेम्स नाइस्मिथ ने, जो कि कनाडा में शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर रहे, कई बुनियादी नियमों को लिखकर 10 फुट ऊंचे ट्रैक पर एक पीच बास्केट ठोक दी। यह आधुनिक बास्केटबॉल से बेहद भिन्न रहा। इसमें जाली के विपरीत पीच बास्केट की पेंदी बनाई गई जिसमें गेंदों को अंक अर्जन करने पर निकाला जाता था। इस खेल में समय समय के अंतराल पर कई बदलाव हुए। जल्द ही एक बदलाव ऐसा किया गया जिसमें गेंद बास्केट के आर पार हो जाती थी, खेल का यह रूप आधुनिक समय में जाना जाता है। नाइस्मिथ के द्वारा ही इस नए खेल को “बास्केटबॉल” का नाम दिया गया।

इसके अतिरिक्त आधिकारिक तौर पर पहली बार यह खेल नौ खिलाड़ियों के साथ YMCA जिम्नेज़िअम में 20 जनवरी 1892 को खेला गया था। 1892 में ही महिला बास्केटबॉल की शुरुआत स्मिथ कॉलेज में सेंडा बेरेंसन नामक महिला शिक्षिका ने करवाई थी। उनके प्रयासों के फलस्वरूप 21 मार्च 1893 को पहली महिला महाविद्यालीयन खेल का आयोजन हुआ। बास्केटबॉल खेल की बढ़ती लोकप्रियता के साथ ही 1950 के दशक तक बास्केटबॉल खेल का एक प्रमुख कॉलेज भी बन गया था। 1959 में स्प्रिंगफील्ड मैसचुट्स में बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम की भी स्थापना की गई। जहां पहली बार खेल खेला गया।

बास्केटबॉल खेल कैसे खेला जाता है ?

बास्केटबॉल खेल में कुल 12 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। लेकिन खेल में कुल 10 खिलाड़ी ही मैदान में उतरते हैं। जो कि दो टीम में 5-5 खिलाड़ी के तौर पर बटें होते हैं। बास्केटबॉल खेल की शुरुआत रेफरी द्वारा की जाती है। जो कि सबसे बॉल को ऊपर की ओर फेंकता है। बॉल के नीचे गिरने पर जो भी टीम बॉल को संभालती है उसे आक्रामक (defencive) टीम तथा उसके विपरीत दूसरी टीम को रक्षात्मक(offencive ) टीम के नाम दिया जाता है। खेल की शुरुआत होने के बाद खिलाड़ी के पास तीन विकल्प होते हैं – बॉल को ड्रिबल करते हुए आगे बढ़ा सकते हैं, बॉल को शूट कर सकते हैं तथा बॉल को ड्रिबल करते हुए आगे पास कर सकते हैं।

खेल के दौरान एक खिलाड़ी अधिकतम पांच फाउल कर सकता है। इससे अधिक फाउल किए जाने पर खिलाड़ी को खेल से बाहर कर दिया जाता है। यह फाउल निम्न प्रकार हैं – पर्सनल फाउल, टेक्निकल फाउल, फ्लैगैंट फाउल, टीम फाउल, ब्लैक शूटिंग फाउल। इस खेल में खिलाड़ी को एक बॉल को ड्रिबल करते हुए दस फीट ऊंची बंधी बास्केट में डालना होगा है। उस बास्केट में जाते ही खिलाड़ी से संबंधित टीम को अंक प्राप्त हो जाता है। इस प्रकार जो टीम अधिक से अधिक बॉल टोकरी के अंदर डालती है। वहीं टीम बास्केटबॉल खेल की विजेता घोषित कर दी जाती है।

बास्केटबॉल खेल के नियम:

  • जब रेफरी के द्वारा इस खेल की शुरुआत कर दी जाती है। तब दो टीमों के बीच होने वाले इस खेल का मुख्य उद्देश्य बॉल को बास्केट में डालना होता हैं और दूसरी टीम को इस टीम को ऐसा करने से रोकना होता है।
  • बास्केटबॉल खेल के मैदान में थ्री पॉइंट लाइन के बाहर से जब कोई खिलाड़ी गोल करता हैं, तो उस टीम को तीन पॉइंट मिलते हैं, जिसे थ्री पॉइंट शूट कहा जाता है।
  • जब दो टीम में से कोई एक टीम फ़ाउल करती हैं तो उसकी दूसरी टीम को एक फ्री पॉइंट मिल जाता हैं। इसके साथ ही होने पर दूसरी टीम को फ्री थ्रो का भी मौका मिलता हैं
  • फ़ाउल होने पर मिलने वाले शूट को “फ्री थ्रो सर्किल” में खड़े होकर शूट किया जाता हैं।
  • बास्केटबॉल खेल में दूसरी टीम के खिलाड़ी को अवैध तरीके से छूना भी, फ़ाउल माना जाता हैं।
  • बास्केटबॉल का खेल 40 या 48 मिनट का हो सकता हैं। पहले दो हाफ पूरे होने पर टीम अपने पक्ष बदल देती हैं।
  • यदि मैच का समय ख़त्म होने तक कोई टीम जीत हासिल नहीं करती हैं तो मैच का समय बढ़ाया जाता हैं।
  • बॉल को ड्रिबल करते समय में केवल खिलाड़ी केवल एक हाथ का उपयोग कर सकता हैं।
  • कोई खिलाड़ी बॉल को शूट करने के लिए दौड़ नहीं सकता हैं। ऐसा करने पर टीम पर फ़ाउल बढ़ जाता है।
  • कोई भी टीम 24 सेकंड से अधिक बॉल को अपने पास रोककर नहीं रख सकती।

निष्कर्ष: अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल की लोकप्रियता के विषय में आप जान ही चुके हैं। बास्केटबॉल खेल में रुचि रखने वाले बच्चे तथा युवा ओलंपिक में भी इस खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जिसके लिए बास्केटबॉल खेल का प्रशिक्षण लिया जाता। वहां मौजूद कोच आपको खेल से संबंधित है नियमों के अनुसार तैयारी कराते हैं। भारत ने भी बास्केटबॉल खेल की कई प्रतिस्पर्द्धाओं में देश का परचम लहराया है। जिस कारण भारत ने भी बास्केटबॉल खेल का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया है। भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी में कुछ प्रमुख नाम- सतप्रकाश यादव, विशेष भृगुवंशी, अजमेर सिंह, अमृतपाल सिंह आदि। यह खिलाड़ी देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

  • महान व्यक्तियों पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • प्राकृतिक आपदाओं पर निबंध
  • सामाजिक मुद्दे पर निबंध
  • स्वास्थ्य पर निबंध
  • महिलाओं पर निबंध

Related Posts

हर घर तिरंगा पर निबंध -Har Ghar Tiranga par nibandh

आलस्य मनुष्य का शत्रु निबंध, अनुछेद, लेख

मेरा देश भारत पर निबंध | Mera Desh par nibandh

होली पर निबंध-Holi Essay March 2024

‘मेरा स्टार्टअप एक सपना’ निबंध

Leave a Comment Cancel reply

  • Latest News in Hindi
  • Hindi News Live
  • Breaking News in Hindi
  • Hindi Videos
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • विशेषज्ञ राय
  • ओलंपिक 2024
  • मिसाल बेमिसाल
  • साहित्य जगत
  • न्यूज ब्रीफ
  • मनोरंजन जगत
  • फिल्म समीक्षा
  • ब्यूटी/फैशन
  • घरेलू नुस्खे
  • पर्यटन स्थल
  • फिटनेस मंत्रा
  • एम. आर. आई.
  • चाय पर समीक्षा
  • प्रभु महिमा/धर्मस्थल
  • व्रत त्योहार
  • विशेष विश्लेषण

Quick Links

  • विधानसभा चुनाव

इंफ़ोग्राफ़िक

  • Visual Story
  • Short Videos
  • Contact Editor
  • Privacy Policy
  • Grievance Redressal
  • Code Of Ethics
  • Expert Panel
  • Loksabhachunav
  • Download App

स्पेशल रिपोर्ट

Maldives, नेपाल, बांग्लादेश हो या अमेरिका, मोदी के सामने किसी की भी अकड़ ज्यादा देर नहीं टिकती, अब चीन समर्थक मुइज्जू भी जबरा फैन हो गए

Maldives, नेपाल, बांग्लादेश हो या अमेरिका, मोदी के सामने किसी की भी अकड़ ज्यादा देर नहीं टिकती, अब चीन समर्थक मुइज्जू भी जबरा फैन हो गए

Afghanistan में तालिबान का करवा दिया कब्जा, अब खानी पड़ रही जेल की हवा, पाकिस्तान में पहली बार क्यों हो गया ISI चीफ का कोर्ट मार्शल

Afghanistan में तालिबान का करवा दिया कब्जा, अब खानी पड़ रही जेल की हवा, पाकिस्तान में पहली बार क्यों हो गया ISI चीफ का कोर्ट मार्शल

Chai Par Sameeksha: बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसको देखते हुए भारत को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

Chai Par Sameeksha: बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसको देखते हुए भारत को क्या सावधानी बरतनी चाहिए

HongKong में 19 वर्षीय Panda ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, बनी सबसे उम्रदराज पांडा

HongKong में 19 वर्षीय Panda ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, बनी सबसे उम्रदराज पांडा

Parsi New Year 2024: 16 अगस्त से शुरू हो रहा पारसी न्यू ईयर, जानिए इसका इतिहास

Parsi New Year 2024: 16 अगस्त से शुरू हो रहा पारसी न्यू ईयर, जानिए इसका इतिहास

Independence Day 2024: 15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानिए इसके पीछे का कारण

Independence Day 2024: 15 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानिए इसके पीछे का कारण

लाइफ & साइंस.

  •   |  
  •   |

बास्केटबॉल का इतिहास, नियम और ओलंपिक में शुरुआत

बास्केटबॉल का इतिहास, नियम और ओलंपिक में शुरुआत

अन्य इंफ़ोग्राफ़िक.

अंततः अखंड भारत का सपना होगा साकार

अंततः अखंड भारत का सपना होगा साकार ~ प्रह्लाद सबनानी

तानाशाह नहीं हैं प्रधानमंत्री मोदी! आलोचकों की परवाह न कर अपनी राह चलते हैं

तानाशाह नहीं हैं प्रधानमंत्री मोदी! आलोचकों की परवाह न कर अपनी राह चलते हैं ~ प्रो. संजय द्विवेदी

आखिर कैसी देश की आजादी के पक्षधर हैं हम?

आखिर कैसी देश की आजादी के पक्षधर हैं हम? ~ योगेश कुमार गोयल

लेटेस्ट न्यूज़, पीयूष गोयल ने पाकिस्तानी हिंदू महिला शरणार्थियों के साथ रक्षा बंधन मनाया, सीडीएस जनरल चौहान ने रूस की नौसेना के शीर्ष कमांडर से वार्ता की, पंजाब में विहिप के नेता की हत्या के लिए हथियार की आपूर्ति करने वाला गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस, अपहृत साढ़े तीन साल की बच्ची बरामद, ताई समेत दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार.

Synctech Learn: Helping Students in, Nibandh,10 lines essays

10 lines on my favourite game BasketBall in Hindi - Basketball par nibandh

Today, we are sharing ten lines essay on my favourite game BasketBall . This article can help the students who are looking for information about my favourite game BasketBall in Hindi . This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for class 1, class 2, and class 3 .

BasketBall par nibandh

10 lines on my favourite game BasketBall in Hindi

  • सभी आउटडोर खेलों में, बास्केटबॉल खेलना मुझे ज्यादा पसंद है।
  • बास्केटबॉल एक बहुत ही लोकप्रिय खेल है जिसे पुरे विश्व में खेला जाता है।
  • इस खेल को नियमित खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।
  • खेल के दौरान खिलाडी को भागना और छलांग लगाना होता है।
  • इस खेल को खेलने के लिए बास्केटबॉल कोर्ट बने होते है।
  • यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता जिसके प्रत्येक टीम में 5 - 5 खिलाडी होते है।
  • इस खेल में दो गोल रिंग बने होते है जो कोर्ट के दोनों किनारों पर 10 फूट की ऊंचाई पर बना होता है।
  • इस गोल रिंग में सामने वाली टीम गेंद डालने की कोशिस करती है जिसे शूटिंग कहते है।
  • और पहली टीम भी सामने वाली टीम के रिंग में, बॉल डाल कर पॉइंट बनाती है।
  • जो टीम ज्यादा पॉइंट बनाती है वह टीम जीत जाती है।

short essay on basketball in hindi

Children in school, are often asked to write 10 lines about my favourite game BasketBall in Hindi . We help the students to do their homework in an effective way. If you liked this article, then please comment below and tell us how you liked it. We use your comments to further improve our service. We hope you have got some learning on the above subject. You can also visit my YouTube channel that is https://www.youtube.com/synctechlearn. You can also follow us on Facebook https://www.facebook.com/synctechlearn .

You might like

short essay on basketball in hindi

I would like to very very thankful to whom who had share this article it is really helpful to me in my school project thank you very much

Pls add cricket

Post a Comment

Contact form.

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए निबंध लिखना सीखें

Updated On: July 11, 2024 04:58 pm IST

  • मेरा प्रिय खेल पर 750 शब्दो में निबंध (Essay on …
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध 500 शब्दो में (Essay on …
  • मेरे प्रिय खेल पर निबंध 250 शब्दो में (Short Essay …
  • मेरा प्रिय खेल पर निबंध 10 लाइन (Essay On My …

मेरा प्रिय खेल पर निबंध

मेरा प्रिय खेल पर 750 शब्दो में निबंध (Essay on my favorite game in 750 words in Hindi)

मेरा प्रिय खेल: क्रिकेट.

प्रस्तावना क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से खेला और पसंद किया जाता है। भारत में, क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह लोगों की भावनाओं और जोश का प्रतीक है। यह निबंध मेरे प्रिय खेल क्रिकेट पर आधारित है, जिसमें इसके इतिहास, खेल के नियम, इसके प्रभाव और भारत में इसकी लोकप्रियता पर चर्चा की जाएगी। क्रिकेट का इतिहास क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी। 16वीं शताब्दी में यह खेल गांव के लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ और समय के साथ इसे औपचारिक रूप दिया गया। 1844 में पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला गया था। भारत में, क्रिकेट का आगमन ब्रिटिश शासनकाल के दौरान हुआ और धीरे-धीरे यह खेल भारतीयों के बीच लोकप्रिय हो गया। 1932 में, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला। खेल के नियम क्रिकेट को दो टीमों के बीच खेला जाता है, प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। खेल को तीन मुख्य प्रारूपों में विभाजित किया जा सकता है: टेस्ट क्रिकेट, वनडे (एकदिवसीय) और टी20 (ट्वेंटी-20)। टेस्ट क्रिकेट पाँच दिनों तक खेला जाता है, जबकि वनडे और टी20 क्रिकेट क्रमशः 50 और 20 ओवरों के होते हैं। हर ओवर में छह गेंदें होती हैं और बल्लेबाजी करने वाली टीम का उद्देश्य अधिक से अधिक रन बनाना होता है। गेंदबाजी करने वाली टीम का उद्देश्य बल्लेबाजों को आउट करना और उन्हें कम से कम रन बनाने देना होता है। क्रिकेट का महत्व क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह जीवन के कई महत्वपूर्ण पाठ भी सिखाता है। यह अनुशासन, टीमवर्क, धैर्य और रणनीति का एक बेहतरीन उदाहरण है। जब खिलाड़ी मैदान पर होते हैं, तो उन्हें प्रत्येक स्थिति का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना होता है। क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ियों को अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ-साथ टीम की जीत के लिए भी समर्पित होना पड़ता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यह खेल यहां एक धर्म की तरह माना जाता है और खिलाड़ी भगवान की तरह पूजे जाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, जिन्हें "क्रिकेट का भगवान" कहा जाता है, ने अपनी उत्कृष्ट खेल शैली और समर्पण के माध्यम से लाखों युवाओं को प्रेरित किया है। वर्तमान में, विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी युवाओं के आदर्श हैं। क्रिकेट के माध्यम से सामाजिक प्रभाव क्रिकेट ने भारतीय समाज पर गहरा प्रभाव डाला है। इस खेल ने राष्ट्रीय एकता और सौहार्द को बढ़ावा दिया है। जब भारतीय टीम किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलती है, तो पूरा देश एकजुट होकर उनका समर्थन करता है। इसके अलावा, आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) ने कई युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है और क्रिकेट को एक पेशे के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी है। निष्कर्ष क्रिकेट मेरे लिए केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह मुझे न केवल मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण गुण भी सिखाता है। क्रिकेट ने मुझे अनुशासन, टीमवर्क और धैर्य का महत्व समझाया है। इस खेल ने भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है और हमें अनेक महान खिलाड़ी दिए हैं। मुझे विश्वास है कि क्रिकेट भविष्य में भी भारत के लोगों के बीच लोकप्रिय रहेगा और हमें और भी शानदार खिलाड़ी मिलेंगे। इस प्रकार, क्रिकेट न केवल एक खेल है, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है।

मेरा प्रिय खेल पर निबंध 500 शब्दो में (Essay on my Favourite Game in Hindi)

प्रस्तावना (introduction).

मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game): आज के युग में जब हम अपना अधिकतर समय पढाई पर केंद्रित करने का प्रयास करते नजर आते हैं और साथ ही अपना ज़्यादातर समय ऑनलाइन रह कर व्यतीत करना पसंद करते हैं, ऐसे में हमारे जीवन में खेलों का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। खेल-कूद हमारे लिए केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, अपितु हमारे सर्वांगीण विकास का एक माध्यम भी हैं। हमारे जीवन में खेल उतना ही जरुरी है जितना पढाई करना। खेल खेलने से हमारा पूर्ण शारीरिक व्यायाम हो जाता है जिससे शरीर फुर्तीला बना रहता है। हम सभी को पंसदीदा खेल के लिए कुछ समय निकालना चाहिये, खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है। सभी का पसंदीदा खेल अलग-अलग होता है। किसी को फुटबॉल पसंद होता है, किसी को बास्केटबॉल, किसी को कबड्डी पसंद होता है तो किसी को बैडमिंटन। इस लेख में मेरा प्रिय खेल पर निबंध हिंदी में (Essay on my favourite Game in Hindi) लिखा गया है, जिसकी मदद से आप बेहतर तरीके से मेरे प्रिय खेल पर हिंदी में निबंध लिखना सीख पाएंगे, इसके लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ने की सलाह दी जाती है।

क्रिकेट प्रिय खेल कैसे बना (How cricket became a favorite sport)

क्रिकेट खेलने की प्रक्रिया क्या है (what is the process of playing cricket in hindi).

क्रिकेट के खेल खेलने की प्रक्रिया इस तरह है कि दोनों टीम में 11 -11 खिलाड़ी होते हैं और हर टीम में एक या दो एक्स्ट्रा खिलाड़ी भी रखे जाते हैं। अगर अचानक किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए तो वह खिलाड़ी खेल सके। इस खेल की शुरुआत एक अंपायर द्वारा सिक्का उछालना इस प्रक्रिया के द्वारा की जाती है, जो भी टीम टॉस जीत जाती है। वह स्वयं निर्णय करती है कि उसे बैटिंग करनी है या फिर बॉलिंग। इसके पश्चात ही क्रिकेट का खेल शुरू किया जाता है। बल्लेबाज बल्ले से गेंद को ट्राई करके रन लेता है। उसके बाद चौका या छक्का मारकर रन लेता है। इस प्रक्रिया को बारी-बारी टीम के द्वारा किया जाता है। जब तक कि ओवर की समाप्ति नहीं हो जाती या कोई टीम आउट नहीं हो जाती तब तक इस प्रक्रिया को जारी रखा जाता है। यह खेल कई प्रकार का होता है। यह अंतरराष्ट्रीय पर खेला जाता है। सबसे पहले एक दिवसीय टेस्ट मैच होता है। कुछ वर्षों पहले T20 की शुरुआत की गई। इसके साथ ही कई विभिन्न ट्रॉफेयो का आयोजन होता रहता है।

क्रिकेट के मुख्य नियम (Basic rules of Cricket)

  • सबसे पहले प्रत्येक टीम में 11 ग्यारह खिलाड़ी होना चाहिए।
  • खेल को खुले व सूखे मैदान में खेला जाता है।
  • मैदान के बीचो-बीच खेलने के लिए पिच बनाई जाती है, जिसके दोनों ओर तीन विकेट लगाए जाते हैं, दोनों विकेटों के बीच की दूरी बराबर होती है।
  • बेड की चौड़ाई लगभग 4 पॉइंट 25 इंच होती है और लंबाई 38 इंच होती है।
  • इसके दोनों और तीन स्टांप लगाए जाते हैं, हर स्टम्प की चौड़ाई 1 इंच होती है।
  • एक ओवर में छह बॉल से की जाती हैं लेकिन अगर बॉल बाउंस या वाइट चली जाती है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 रन मिल जाता है, इसके अलावा बॉल खेलने का मौका और मिलता है।
  • एक अंतरराष्ट्रीय मैच में दो निर्णायक मैदान में होते हैं और एक निर्णायक मैदान से बाहर होता है। इनका निर्णय आखिरी निर्णय माना जाता है।
  • खेल खेलते समय एक अंपायर जहां से गेंदबाजी होती है उस विकेट के पास खड़ा होता है और दूसरा एंपायर वहां पर खड़ा होता है, जहां से बल्लेबाजी की जाती है।
  • यदि बल्लेबाज बॉल को बल्ले से मारता है और वह फॉल सीलिंग करने वाली टीम के सदस्य द्वारा कैच कर ली जाती है तो वह खिलाड़ी आउट हो जाता है।
  • अगर बल्लेबाज अपनी क्रेज में नहीं होता तो गेंदबाजी करने वाली टीम पॉल को स्टंपर मार तो खिलाड़ी आउट हो जाता है।
  • यदि गेंदबाज गेंद से विकेट पर हिट करता है और विकेट गिर जाता है तो उसे बोल्ड माना जाता है।

क्रिकेट खेलने से लाभ (Benefits of playing cricket)

भारतीय टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ियों के नाम (names of famous players of indian team).

  • सचिन तेंदुलकर
  • युवराज सिंह
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • विराट कोहली
  • वीरेंद्र सहवाग
  • सुनील गावस्कर
  • अनिल कुंबले
  • सौरव गांगुली
  • राहुल द्रविड

मेरे प्रिय खेल पर निबंध 250 शब्दो में (Short Essay on my Favourite Game in Hindi)

मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर हिंदी में निबंध (essay on my favorite game cricket in hindi) मेरे प्रिय खेल क्रिकेट का प्रारूप.

मेरे प्रिय खेल क्रिकेट (My Favorite Sport Cricket) के तीन फॉर्मेट लोकप्रिय हैं, जिसमें से पहला टेस्ट मैच है जो कि पांच दिवसीय होता है, इसमें 2 पारी प्रत्येक टीम को खेलने के लिए दी जाती है। इसके बाद एक दिवसीय मैच होता है जो कि अधिक लोकप्रिय है। इसमें प्रत्येक टीम को 50 ओवर खेलने होते है। इसके अलावा टी20 आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस फॉर्मेट में प्रत्येक टीम को 20 ओवर खेलने का अवसर दिया जाता है। क्रिकेट में दो टीम्स खेलती हैं और प्रत्येक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। मेरे प्रिय खेल क्रिकेट (My Favorite Sport Cricket) की शुरुआत टॉस के साथ होती है जो यह टॉस जीतता है उसे निर्धारित करने का अवसर दिया जाता है कि वह बल्लेबाजी करेगा या गेंदबाजी। जो टीम सबसे अधिक रन बनाती है, उसे विजेता घोषित किया जाता है। मेरा प्रिय खेल क्रिकेट (My Favorite Sport Cricket) विश्व भर में पसंद किया जाता है। जब दो देशों के बीच मैच होता है, तो इस दौरान हर कोई अपने अपने देश के जीतने की कामना करता है।

मेरे प्रिय खेल क्रिकेट का इतिहास (History of My Favorite Sport Cricket)

मेरे प्रिय खेल क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी तथा पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 16वीं शताब्दी के बाद खेला गया था। सबसे पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 1844 में संयुक्त राज्य अमरीका और कनाडा के बीच हुआ। यह मैच न्यू जर्सी में खेला गया था। पहली बार प्रमुख अंग्रेज़ी पेशेवरों की टीम विदेश दौरे 1859 में रवाना हुई थी और पहली अंग्रेज़ी टीम ने वर्ष 1862 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इंग्लैंड पर्यटन टीम ने पूर्ण ऑस्ट्रेलियाई एकादश के विरुद्ध दो मैच ऑस्ट्रेलिया में 1877 में खेले, इन्ही टेस्ट मैचों से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत मानी जाती है।

भारत ने साल 1932 में अपना पहला टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था। आज भारत क्रिकेट खेल में 2 बार विश्वविजेता बन चुका है, पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में तथा उसके 28 वर्ष बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में, इसके अलावा भारत, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही पहले टी-20 विश्व कप, जो कि साल 2007 में आयोजित किया गया था, का विजेता बन चुका है।

मेरा प्रिय खेल पर निबंध 10 लाइन (Essay On My Favorite Game in 10 lines)

  • खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग हैं।
  • मेरा सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है.
  • क्रिकेट खेलना मुझे बेहद पसंद है इसलिए मैं प्रतिदिन घर के बाहर वाले मैदान में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलता हूं।
  • विश्व में क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी।
  • क्रिकेट का सबसे पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच किया गया था।
  • क्रिकेट में अधिक रन बनाने वाली टीम विजेता बनती है जिसे पुरस्कार देकर उत्साहित किया जाता है।
  • क्रिकेट दो टीमों के बीच खेला जाने वाला खेल है, प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी रहते हैं।
  • क्रिकेट को न केवल भारत में बल्कि विश्व में भी बहुत पसंद किया जाता है।
  • खेल खेलने से ना सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि हमारा मानसिक विकास भी होता है।
  • खेल खेलने से हमारे कई गुणों का विकास होता है, इसलिए खेल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

क्या यह लेख सहायक था ?

सबसे पहले जाने.

लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें

Related Questions

Please tell me gnm nursing admission will start when in this college 2020.

Can I take gnm course

Can i get admission in bhms with 71 marks in neet ?

Dear Nidhi,

NEET percentile 2023 for the general category is 50, and for the reserved category is 40. NEET cutoff 2023 for BHMS is 720-137 for the general category and 130-107 for reserved category candidates. As per your marks, you may get admission to  Shri Shamlaji Homoeopathic Medical College.

You have 2 vaccency for baslp at Naseema Institute of Speech and Hearing???

क्या आपके कोई सवाल हैं हमसे पूछें..

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण
  • एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के आधार पर डीयू के टॉप कॉलेज (Top colleges of DU Based on NIRF Ranking 2024)
  • 12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स (ITI Courses After 12th): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 (Bihar Police Constable Answer Key 2024 in Hindi): आधिकारिक उत्तर कुंजी की अपेक्षित तारीख
  • आरआरबी परीक्षा 2024 (RRB Exams 2024): अधिसूचना, परीक्षा तारीखें और तैयारी के टिप्स
  • सीटेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें? (How to Check CTET Result 2024) - सीटीईटी स्कोर कार्ड @ctet.nic.in से डाउनलोड करें

नवीनतम आर्टिकल्स

  • गणतंत्र दिवस 2025 पर भाषण (Republic Day Speech in Hindi): 26 जनवरी पर शानदार भाषण लिखने का तरीका यहां जानें
  • 26 जनवरी : गणतंत्र दिवस पर हिन्दी निबंध (Essay on Republic Day) - 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें
  • दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में टॉप 10 नॉर्थ कैंपस कॉलेज (Top 10 North Campus Colleges in Delhi University (DU): एनआईआरएफ रैंकिंग और लोकप्रिय कोर्स
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 (Delhi Police Constable Admit Card 2024) - डेट, डाउनलोड लिंक
  • सीएसबीसी बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (CSBC Bihar Police Constable Result 2024): रिजल्ट डेट, जांच करने के तरीके यहां जानें
  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2024 (Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024): डायरेक्ट लिंक @panjiakpredeled.in
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण (International Women's Day Speech in Hindi) - छात्रों के लिए छोटा और बड़ा भाषण यहां देखें
  • बिहार शिक्षक भर्ती 2024 पासिंग मार्क्स (Bihar Teacher Recruitment 2024 Passing Marks): BPSC TRE पासिंग मार्क्स यहां देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फार्म (UP Police Constable Bharti Application Form in Hindi)
  • यूपी पुलिस सिलेबस 2024 (UP Police Syllabus 2024 in Hindi): सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (UP Police Constable Bharti 2024 in Hindi): नोटिफिकेशन, आवेदन और भर्ती प्रक्रिया
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 (Delhi Police Constable Exam 2024) - एग्जाम डेट, भर्ती नोटिफिकेशन देखें
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पासिंग मार्क्स 2024 (Delhi Police Constable Exam Passing Marks 2024): यहां अपेक्षित क्वालीफाई मार्क्स जानें
  • सीटीईटी रिजल्ट 2024 स्टेटिस्टिक्स जारी (CTET Result 2024 Statistics Out): पंजीकृत वर्सेस उपस्थित वर्सेस योग्य उम्मीदवारों का विश्लेषण
  • सीटेट 2024 में अच्छा स्कोर क्या है? (What is a Good Score in CTET Exam 2024?)
  • यूपी टेट नोटिफिकेशन 2024 (UPTET Notification 2024 in Hindi) जल्द - यूपीटीईटी अधिसूचना पीडीएफ हिंदी में डाउनलोड करें
  • एचपीएससी पीजीटी सिलेबस 2024 (HPSC PGT Syllabus 2024 in Hindi): फार्म, सिलेबस, पात्रता और एप्लीकेशन प्रोसेस
  • डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध (Essay on Dr. APJ Abdul Kalam in Hindi) - सभी क्लास के लिए हिंदी में 100, 200 और 500 शब्दों में निबंध लिखें
  • आईबीपीएस क्लर्क वेतन 2024 (IBPS Clerk Salary): इन-हैंड सैलेरी, इंक्रीमेंट, भत्ते और भत्तों की जाँच करें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल कटऑफ 2024 मार्क्स (Bihar Police Constable Cutoff 2024 Marks) यहां देखें
  • बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2024 (BPSC Teacher Result 2024 in Hindi) - बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
  • यूपी पुलिस भर्ती 2024 (UP Police Bharti 2024 in Hindi) - उ. प्र. पुलिस वैकेंसी नोटिफिकेशन, डेट जानें
  • नए साल 2024 पर हिंदी में निबंध (Essay on New Year 2024 In Hindi)

ट्रेंडिंग न्यूज़

आरबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download RBSE 10th Admit Card 2025?): डेट और डायरेक्ट लिंक

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

short essay on basketball in hindi

Your College Admissions journey has just begun !

Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards

For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?

1 Reward Point = 1 Rupee

Basis your Preference we have build your recommendation.

Nibandh

मेरा प्रिय खेल पर निबंध

ADVERTISEMENT

मेरा प्रिय खेल - प्रिय खेल कैसे बना - उस खेल के प्रति साधना - महत्व - वह खेल प्रिय होने का कारण।

बचपन से ही मुझे खेलने-कूदने में ज्यादा आनंद आता रहा है। जैसे क्रिकेट, हॉकी, बॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, लॉन-टेनिस, कबड्डी, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, गोल्फ, पोलो, चेस आदि अनेक खेलों में मुझे दिलचस्पी है, किंतु इन सभी खेलों में क्रिकेट का खेल मुझे अधिक प्रिय है। आज सारा विश्व क्रिकेट को 'खेलों का राजा' मानता है। क्रिकेट मैच का नाम सुनते ही लोग उसे देखने के लिए उत्साह हो उठते हैं। जो लोग मैच देखने नहीं जा सकते, वे टी. वी. पर उसे देखना या रेडियो पर उसकी कॉमेंट्री सुनना नहीं चूकते। जो लोग ऑफिस जाते है वो भी अपना काम कुछ देर छोड़कर क्रिकेट दिखना शुरू कर देते है। अखबारों के पन्ने क्रिकेट के समाचारों से भरे होते हैं। यहां तक की जो लोग सफर क्र रहे होते है, वह लोग भी सफर करते करते क्रिकेट का मजा लेते है। सचमुच, क्रिकेट एक अनोखा खेल है और मेरा प्रिय खेल भी।

क्रिकेट का शौक मुझे बचपन से ही रहा है।में अपने बड़े भाई को खेलता देख मुझे भी इच्छुक होने लगा क्रिकेट खेल से। उन्होंने हमारे मुहल्ले के कुछ मित्रों की एक टीम बनाई थी। यह टीम छुट्टियों के दिन मैदान में क्रिकेट खेलने जाती थी। मैं भी उन सबके साथ खेलने लगा। एक दिन मेरे बल्ले ने दनादन दो छक्के फटकार दिए। उस दिन सबने मुझे शाबाशी दी। बस, उसी दिन से क्रिकेट मेरा प्रिय खेल बन गया। धीरे-धीरे भाई ने मुझे इस खेल के सभी दाँव-पेच सिखा दिए।

मैं प्रतिदिन शाम को अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलता हूँ। क्रिकेट के सभी मैच मैं अवश्य देखता हूँ। मैं अपने फुरसत के समय क्रिकेट-संबंधी पत्रिकाएँ पढ़ता हूँ तथा पुराने क्रिकेट मैच टीवी पर देखता हूँ। अखबारों में प्रकाशित क्रिकेट-संबंधी लेखों एवं चित्रों का मैंने अच्छा-खासा संग्रह तैयार किया है। क्रिकेट के सभी प्रसिद्ध खिलाड़ियों के चित्र मैंने एक एल्बम में संभाल कर रखा है। सचमुच क्रिकेट का नाम सुनते ही मैं अपना सारा काम छोड़ के उससे देखने चले जाता हूँ। पिछले साल मैं अपने स्कूल के क्रिकेट-टीम का कप्तान था। सालभर में जितने मैच खेले गए थे, उन सबमें हमारे टीम की जीत हुई थी। आज मैं अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रिय खिलाड़ी बन चूका हूँ। यहाँ तक की स्कूल के अध्यापक भी मुझ पर गर्व करते हैं। सब लोग मुझे अपने स्कूल का जूनियर "धोनी" मानते हैं।

क्रिकेट खेलने से हमारे शरीर को अच्छा व्यायाम हो जाता है तथा इससे शरीर फुर्तीला बना रहता है। अनुशासन, कर्तव्य-परायणता और सहयोग की शिक्षा भी क्रिकेट से मिलती है। क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी न तो विजय मिलने पर खमंड करता है और न हारने पर निराश होता है। इसके अतिरिक्त इस खेल द्वारा नाम और दाम दोनों पाने की भरपूर गुंजाइश रहती है।

आज मुझमें जो शारीरिक शक्ति और मानसिक क्षमता है, वह सभी के लिए क्रिकेट का काफी योगदान है। मैं इस खेल का बहुत ऋणी हूँ। क्रिकेट को अपना सर्वाधिक प्रिय खेल बनाकर मैं इस ऋण को उतारना चाहता हूँ। हो सकता है, यह खेल मेरे भावी जीवन में चार चाँद लगा दे और भविष्य में मेरी एक नई पहचान बना दे।

Nibandh Category

खेल-कूद का महत्व पर निबंध | Essay on Value of Games and Sports in Hindi

short essay on basketball in hindi

खेल-कूद का महत्व पर निबंध | Essay on Value of Games and Sports in Hindi!

मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं । खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देती है । खेल-कूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं ।

संत रामकृष्ण परमहंस का कथन है कि ईश्वर ने संसार की रचना खेल-खेल में की है । अर्थात् परमात्मा को खेल बहुत पसंद है । तो फिर परमात्मा की कृति मनुष्य खेलों से क्यों दूर रहे! खेल खेलकर ही लोग जान सकते हैं कि जीवन एक खेल है । जीवन को बहुत गंभीर और तनावयुक्त नहीं बनाना चाहिए । सभी हँसते-खेलते जिएँ तो संसार की बहुत-सी परेशानियाँ मिट जाएँ । अत: जीवन में खेल-कूद का महत्त्वपूर्ण स्थान होना चाहिए ।

खेल-कूद स्वास्थ्यवर्धक होते हैं । ये शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में मददगार होते हैं । खेलने से शरीर का व्यायाम होता है तथा पसीने के रूप में शरीर में जमा जल बाहर निकल आता है । खेल-कूद शरीर और मन में ताजगी लाता है । इनसे मांसपेशियाँ सुगठित हो जाती हैं । मन की ऊब मिटाने और चित्त में प्रसन्नता लाने के लिए खेलों की जितनी भूमिका है उतनी शायद अन्य किसी चीज की नहीं । यही कारण है कि अलग- अलग समाज और देश में विभिन्न प्रकार के खेलों को पर्याप्त महत्त्व दिया जाता है ।

विद्‌यालयों तथा अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल-कूद को शिक्षा का एक आवश्यक अंग माना जाता है । खेलों से संबंधित अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं । विद्‌यालयों में वार्षिक खेल समारोह होते हैं । हर दिन एक घंटी खेल की घंटी होती है । खेल-प्रशिक्षक इस घंटी में बच्चों को तरह-तरह के खेल खेलना सिखाते हैं । बच्चे उत्साहित होकर खेलते हैं तथा तनाव से मुक्त होकर पुन : पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करते हैं ।

बाल्यकाल और खेलों का गहरा नाता होता है । बच्चे खेलों के माध्यम से नई-नई बातें सीखते हैं । खेल उनका साहस और आत्म-विश्वास बढ़ाते हैं । खेलों से उनका तन सुगठित होता है । दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए वे आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता करना एवं सहयोग करना सीखते हैं । उनमें धैर्य, सहिष्णुता, ईमानदारी, निष्ठा जैसे गुणों का उभार होता है । वे चुस्त एवं फुर्तीले बनते हैं । खेलों में मिली हार और जीत से वे नए-नए गुण एवं अनुभव प्राप्त करते हैं । वे हार से सबक लेते हैं और कमियों को दूर करते हैं । जीत उन्हें नए-उत्साह और प्रेरणा से भर देती है ।

ADVERTISEMENTS:

खेलों के महत्त्व को देखते हुए पूरी दुनिया में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता का आयोजन होता है । इनमें ओलंपिक खेल सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धा है जिसका आयोजन प्रत्येक चौथे वर्ष होता है । इनके अतिरिक्त विश्व कप क्रिकेट, विश्व कप सॉकर, विश्व कप शतरंज आदि की प्रतियोगिताएँ भी समय-समय पर होती रहती हैं । एशियाई खेल प्रत्येक चौथे वर्ष होते हैं जो एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा आयोजन है । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से दुनिया भर में खेलों को बढ़ावा मिलता है । लोग खेलों में अधिक रुचि लेने लगते हैं ।

भारत में क्रिकेट, हॉकी,फुटबॉल, कबड्‌डी, पोलो, शतरंज, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बैडमिंटन आदि खेल खेले जाते हैं । इनमें क्रिकेट सबसे लोकप्रिय है । भारत में क्रिकेट के प्रति युवाओं में बहुत आकर्षण है । लोग क्रिकेट तथा अन्य खेलों का सीधा प्रसारण देखकर आनंदित होते हैं । हर कोई अपने देश की टीम को जीतता देखना चाहता है । इस तरह खेल राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाने में बहुत सहायक होते हैं । जब कोई खिलाड़ी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करता है तो देश के गौरव में वृद्धि होती है ।

खेल-कूद का व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान है । इनसे शारीरिक और मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है । खुले मैदानों में होने वाले खेल खेलकर व्यक्ति स्वस्थ बना रह सकता है । खुली ताजी हवा फेफड़ों में अधिक प्रवेश करती है । व्यक्ति निरोगी रहता है। उसकी झिझक मिटती है, वह समाजोपयोगी कार्यों र्में सहभागिता करता है ।

आजकल अच्छे खिलाड़ियों को बहुत सम्मान प्राप्त है । उसे धन भी प्रचुर मात्रा में मिलता है । सरकार एवं निजी संस्थाएँ उन्हें अपने यहाँ अच्छी नौकरी पर रखती हैं। समाज में उन्हें उचित आदर मिलता है ।

उपर्युक्त कारणों से खेल-कूद का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है । सरकार एवं खेल-संगठन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील हैं । बालकों, बालिकाओं तथा युवाओं को प्रतिदिन कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए । जब देश के बच्चे और युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश के निर्माण में बहुत सहायता मिलेगी ।

Related Articles:

  • खेलों का महत्व पर निबंध | Essay on Importance of Games in Hindi
  • खेलों का महत्व पर निबंध | Essay on Importance of Sports in Hindi
  • खेल का महत्व पर निबंध | Essay on Importance of Games
  • खेलों का महत्व पर निबन्ध | Essay on Value of Sports in Hindi

HindiKiDuniyacom

मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध (My Favourite Game Essay in Hindi)

खेल हमारे शरीर और दिमाग को कसरत कराने का सबसे अच्छा तरीका है। खेल हमारे अन्दर खेलने, जीतने या प्रतिस्पर्धा करने का एक विचार लाते हैं। खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल खेलकर हम बहुत कुछ सीखते और अपना मनोरंजन भी करते हैं। हम में से प्रत्येक के पास खेलों के विभिन्न विकल्प हैं। हम में से कुछ इनडोर खेल खेलना पसंद करते हैं जबकि कुछ बाहरी खेल खेलने में रुचि रखते हैं। खेलने से हमारे शरीर और दिमाग के स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राप्त करने में मदद मिलती है।

मुझे उम्मीद है, मेरे द्वारा अलग-अलग शब्द सीमा में प्रदान किये गए ये निबंध आपको अपने पसंदीदा खेल के बारे में बेहतर जानकारी देने में मदद करेंगे।

मेरा पसंदीदा खेल पर लघु और दीर्घ निबंध (Short and Long Essays on My Favourite Game in Hindi, Mera Pasandida Khel par Nibandh Hindi mein)

निबंध 1 (250 शब्द) – मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन है.

खेल हमारे मन और शरीर के विकास में बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेलों के साथ अध्ययन एक व्यक्ति को समग्र विकास की ओर ले जाता है। हम देख सकते हैं कि स्कूलों में भी टाइम टेबल में एक सप्ताह के दौरान दो या तीन गेम की अवधि होती है, जिसमें पढ़ाई के साथ खेलों की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाता है। खेल खेलने से हम स्वस्थ और तंदुरुस्त होते हैं।

खेल जो मैं खेलता हूँ

आमतौर पर मैं इंडोर खेल जैसे अपने घर पर कैरम, शतरंज और लूडो, आदि खेलता हूँ। मेरी बहनों के साथ इन खेलों को खेलना घर पर मेरा पसंदीदा टाइम-पास है। कभी-कभी हम मैच जीतने के बाद कुछ उपहार या जीत की कीमत भी तय करते हैं।

मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन है

तमाम सभी खेलों में मेरा पसंदीदा खेल बैडमिंटन है। यह सर्दियों के दिनों की बात थी जब मेरी माँ हमें सुबह जल्दी उठकर टहलने और पढ़ाई करने के लिए बुलाती थी। चूंकि मैं सुबह पढ़ाई नहीं कर सकता था इसलिए मैंने सुबह बैडमिंटन खेलने का फैसला किया। यह मेरे लिए खुद को स्वस्थ रखने का एक बेहतरीन व्यायाम साबित हुआ। मुझे मूड स्विंग की भी समस्या है और इस खेल ने मुझे काफी सुकून दिया।

चूंकि मुझे बैडमिंटन खेलने का अच्छा अभ्यास हो गया था, इसलिए मुझे अपने स्कूल की बैडमिंटन टीम में चुन लिया गया। बैडमिंटन खेलने के बाद मैं काफी ऊर्जावान महसूस करता हूं। कई बार मैंने अपने स्कूल की तरफ से खेला था और मुझे पुरस्कार भी मिले हैं। इस खेल के लिए मेरा एक क्रेज था और इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए समय पर बैडमिन्टन कोर्ट पहुंच जाता था।

फिटनेस के लिए खेल आवश्यक हैं। जब हम आउटडोर गेम खेलते हैं, तो वे हमें फिट बनाते हैं और हमारी मांसपेशियों को बेहतर व्यायाम कराते हैं।

निबंध 2 (400 शब्द) – मेरा पसंदीदा खेल हॉकी है

यह कहा जाता है कि एक बच्चे या एक व्यक्ति के समग्र विकास के लिए, मन और शरीर को फिट और स्वस्थ होना आवश्यक है। खेल खेलने से हमें शरीर और दिमाग की फिटनेस हासिल करने में मदद मिलती है। हमने देखा है कि कई लोगों ने खेलों में अपना सफल करियर भी बनाया है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नियमित रूप से खेल खेलने की आदत होती है। अध्ययन और अन्य कार्यों की तरह खेल भी हमारे लिए आवश्यक हैं।

मेरा सबसे अच्छा – प्रिय खेल

मैं शतरंज, कैरम और बास्केटबॉल जैसे कई खेल खेलता हूं। लेकिन, जो खेल मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है हॉकी। हॉकी एक ऐसा खेल है जो हमें अंत तक बांधे रखता है। इस खेल को खेलने के दौरान ध्यान देने और केन्द्रित होने की आवश्यकता होती है। यह खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है। दोनों टीमें प्रतिद्वंदियों की तरफ गोल करने के लिए खेलती हैं। मुझे टेलीविजन पर हॉकी मैच देखना भी बहुत पसंद है। हमने अपने मोहल्लों में आयोजित कई मैचों के लिए खेला है।

हॉकी के खेल में दो टीम होती हैं और प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। सभी खिलाड़ी गोल करने की भावना के साथ खेलते हैं। वे विपक्षी टीम में गोल करने के लिए गेंद को मारते हैं। यह खेल घास के मैदान पर खेला जाता है। 11 खिलाड़ियों वाली एक एकल टीम में 10 खिलाड़ी बीच मैदान पर और एक खिलाड़ी गोलकीपर के रूप में गोल बचाने के लिए होता है। टीम के खिलाड़ियों को स्कोर बनाने के लिए गेंद को विपरीत टीम की ओर ले जाना पड़ता है। खिलाड़ी गेंद को हाथों या पैरों से नहीं छू सकते हैं, उन्हें केवल अपनी छड़ी का इस्तेमाल करना होता है। सिर्फ गोलकीपर ही गेंद को हाथ-पैर आदि से छू सकता है। पूरे खेल के दौरान रेफरी का निर्णय अंतिम होता है। गलतियों पर खिलाडी और यहाँ तक कि टीम को भी दंडित किया जाता है।

हॉकी – भारत के राष्ट्रीय खेल के रूप में और इसकी वर्तमान स्थिति

हॉकी एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है और यह दुनियाभर में खेला जाता है। यह भारत का राष्ट्रीय खेल है। हमारे देश में भी हॉकी के कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमारे देश की टीम ने हॉकी में ओलंपिक पदक और कई अन्य ट्रॉफी जीते हैं।

यह बताना वाकई बेहद दुखद है कि इस खेल की वृद्धि और प्रसिद्धि कई वर्षों से कम हुई है। हॉकी के खेल को भारत में अन्य खेलों जैसे क्रिकेट की तरह कोई समर्थन नहीं मिलता है। हमारे देश में इस खेल के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं देता है। यहाँ तक कि हमारे पास उम्मीदवारों की सहायता और प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं और खेल के मैदान भी नहीं हैं। चूँकि इस खेल का इतना अच्छा इतिहास था और यह हमारा राष्ट्रीय खेल भी है, इसलिए इसके प्रति सरकार का समर्थन होना चाहिए।

खेल हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। मुझे हॉकी खेलना पसंद है और यह मेरे मूड को तरोताजा करने में काफी ज्यादा मदद करता है। भारत में हर वर्ष, एक महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनके सम्मान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

Essay on My Favourite Game

निबंध 3 (600 शब्द) – मेरा पसंदीदा खेल: क्रिकेट

खेल हमारे जीवन के प्रत्येक स्तर पर महत्वपूर्ण हैं। छोटे बच्चे खेलों से कई चीजें सीखते हैं। वे खेल खेलते समय अपनी कल्पना और सोच को सामने रखते हैं और चीजों को गहराई तक जाकर सीखते भी हैं। बच्चों के लिए खेल खेलना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बच्चे की वृद्धि और विकास में मदद करता है। यह व्यक्तित्व विकास में भी मदद करता है। कई बच्चे खेलने के गुण वाले कुछ प्रतिभाओं के साथ ही पैदा होते हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा को एक वाहक के रूप में बनाने के लिए अभ्यास की आवश्यकता होती है।

क्रिकेट – मेरा पसंदीदा खेल

मैं बास्केटबॉल, कैरम, शतरंज और खो-खो जैसे कई खेल खेलता हूं। मैं जिस खेल को खेलना और देखना पसंद करता हूँ वो क्रिकेट के अलावा और कोई दूसरा खेल नहीं है। सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। मैं बचपन से ही अपनी कॉलोनी में क्रिकेट खेलता था। चूँकि मैं छोटा था इसलिए मुझे क्षेत्ररक्षण का काम दिया जाता था। हालाँकि मैं इस खेल को खेलने में बहुत अच्छा नहीं था, फिर भी मुझे यह खेल खेलना और देखना सबसे दिलचस्प लगता है।

हमारी गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यह एक पसंदीदा टाइमपास था। हमने अपना ज्यादातर समय खेलने या अपने मौके का इंतजार करने में बिताया। इस खेल को लेकर कई झगड़े भी शुरू हो जाते थे क्योंकि हम लोग खेलने के दौरान जोर से चिल्लाते थे या गेंद मारकर खिड़की के शीशे को तोड़ देते थे।

ज्यादातर लोग इस खेल के शौकीन होते हैं, और जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता तो हर कोई पूरा मैच ख़त्म होने तक टेलीविजन से चिपका रहता था। जब मुझे अपनी उच्च पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज में प्रवेश मिला, तो मैंने अपनी कॉलेज टीम के साथ खेलना शुरू कर दिया। टीम का कप्तान क्रिकेट खेलने में बहुत प्रतिभाशाली और अच्छा था। मैंने उससे कई चीजें सीखीं। बाद में मेरा अपने कॉलेज की क्रिकेट टीम में चयन हो गया और कॉलेज के अंदर ही अन्य टीमों के साथ मैच भी खेला। मैं फील्डिंग और गेंदबाजी में काफी अच्छा था।

खेल के बारे में

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें दो टीमें होती हैं, जिनमें से प्रत्येक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। कुछ अतिरिक्त खिलाड़ी भी होते हैं जो मुख्य खिलाड़ी के खेलने के दौरान चोटिल या खेलने में असमर्थ होने की स्थिति में उनकी जगह लेते हैं। मैच शुरू होने से पहले, कप्तानों द्वारा एक टॉस किया जाता है और टॉस जीतने वाली टीम यह तय करती है कि उसे पहले गेंदबाजी करनी है या फिर बल्लेबाजी।

बल्लेबाजी करने वाली टीम गेंदों को हिट करके रन बनाती हैं, जो उसके खिलाडियों को विकेट की ओर फेंका जाता है। बॉलिंग टीम बैटिंग टीम के सदस्यों को रन बनाने से रोकती है। अन्य खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण में शामिल रहते हैं। मैदान पर किसी भी घटना के बारे में निर्णय अंपायर द्वारा किया जाता है। खेल जिस पिच पर खेला जाता है वो 22 गज (20 मीटर) लंबा होता है।

आमतौर पर, हम सड़क, खेल के मैदान और स्टेडियम में लोगों और बच्चों को खेलते देखते हैं। पूरी दुनिया में लोग क्रिकेट खेलना और देखना काफी पसंद करते हैं। इससे विभिन्न पीढ़ियों में क्रिकेट के प्रति प्रेम का पता चलता है।

क्रिकेट से मूल्यवान जीवन सबक

हर खेल हमें कुछ मूल्यवान सबक देता है जिसे हम अपने जीवन में लागू कर सकते हैं। असल में, हम अपने जीवन में हर एक चीज से सीखते हैं। खेल खेलना हमें सिखाता है और हमारे गुणों को बढ़ाता है। कुछ मूल्यवान चीजें जिन्हें हम प्राप्त करते हैं, उन्हें मैंने यहाँ नीचे सूचीबद्ध किया गया है :

  • हमारी नाकामियों से सीखने का एक सबक देता है।
  • हमें एक स्वस्थ्य प्रतियोगिता की भावनाओं से भरता है। यह हमारे स्कूल, नौकरी या जीवन के अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने में हमारी मदद करता है।
  • हमें सही और गलत के बीच अंतर का एहसास कराता है।
  • हमें सिखाता है कि अभ्यास और कड़ी मेहनत हमारी असफलता से बाहर आने में हमारी मदद करते है।
  • हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करता है और जो गलत है उसके लिए आवाज उठाता है।
  • लक्ष्य प्राप्त करने की जिम्मेदारी के साथ टीम वर्क में एकता के साथ काम करने के लाभों को शामिल करता है।
  • खेल खेलने से योजना और रणनीति बनाने की क्षमता बढ़ती है।

मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है क्योंकि यह मेरे शरीर को फिट रखने में मेरी मदद करता है। मुझे अपने मनोरंजन के साधन के रूप में भी अलग अलग तरह का खेल खेलना पसंद है। हमें वीडियो या मोबाइल गेम खेलने के साथ-साथ आउटडोर गेम्स भी खेलने चाहिए, क्योंकि आउटडोर गेम्स खेलने से स्टैमिना बनाने में मदद मिलती है।

संबंधित पोस्ट

मेरी रुचि

मेरी रुचि पर निबंध (My Hobby Essay in Hindi)

धन

धन पर निबंध (Money Essay in Hindi)

समाचार पत्र

समाचार पत्र पर निबंध (Newspaper Essay in Hindi)

मेरा स्कूल

मेरा स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi)

शिक्षा का महत्व

शिक्षा का महत्व पर निबंध (Importance of Education Essay in Hindi)

बाघ

बाघ पर निबंध (Tiger Essay in Hindi)

Leave a comment.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Basketball Essay for Students and Children

500+ essay on basketball.

The game of basketball has truly become global in the last few years. The game is currently popular in the United States. Also, it is described by many as an American game because of the fun and competitive element in it. Also, this is one of the games which is played indoors and still caters to billions of fans around the world. This game was Dr. James Naismith from Canada. Initially, he invented the game by using a rectangular pitch which was 6 feet wide and 4 feet high. Additionally, the court includes a free throw line which is 12 feet long. In basketball essay, students will get to know about the different components that make the game of basketball special.

Basketball Essay

It is a team game that has gained immense popularity. Also, the game is played with the help of a ball and the ball is shot into the basket that is positioned horizontally. So, the objective in the game is to shoot the ball and score the maximum points. This game is played by 2 teams that constitute a total of 5 players each. Also, the game is played on a marked rectangular floor that has a basket on both the ends. 

Originally, basketball was played using a soccer ball. Also, it was James Naismith that used a peach basket which ha ad a nonhollow bottom. So, this basket was nailed at a height of 10 ft. above the ground and on an elevated track. If you consider the manual removal of the ball from the basket a drawback then the bottom was removed to and it took the shape of modern-day baskets. Also, dribbling was not part of the game initially. Eventually, it evolved till 1950 by which the balls got better shape due to manufacturing. 

Additionally, the orange ball was evolved from the brown ball. The brown ball was used in the beginning as it was thought that the ball is more visible. By 1996, the peach baskets used were replaced by metal hoops on the backboard. 

Get the huge list of more than 500 Essay Topics and Ideas

Basketball Game 

At the start of the game, a referee tosses the ball at the center of the court between two players. One player from either team try to get their hands on the ball and the ball is passed on to the teammates. For scoring a point, a team needs to shoot the ball through the basket. If a shot is scored from a distance that is closer to the basket than the 3 point line than it fetches 2 points. Also, if the ball is shot from the distance behind 3 point line, it fetches 3 points. So, the team that has a maximum number of points is declared the winner. 

In case of a draw, there may be additional time allotted to both the teams. In the game, a player is cannot move if he is holding the ball. The player needs to dribble, otherwise, it is considered as a foul. Likewise, when there is a physical contact that affects the other team then it counted as a physical foul. 

Basketball is game played with a maintained and carefully marked court. It is a team sport that is commonly found in many different areas. 

Customize your course in 30 seconds

Which class are you in.

tutor

  • Travelling Essay
  • Picnic Essay
  • Our Country Essay
  • My Parents Essay
  • Essay on Favourite Personality
  • Essay on Memorable Day of My Life
  • Essay on Knowledge is Power
  • Essay on Gurpurab
  • Essay on My Favourite Season
  • Essay on Types of Sports

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Download the App

Google Play

short essay on basketball in hindi

मेरे प्रिय खेल पर निबंध | Essay on My Favorite Sport in Hindi 100, 150, 200, 250, 300, 1500 words.

by Meenu Saini | Nov 17, 2023 | General | 0 comments

Essay on My Favorite Sport in Hindi

Hindi Essay and Paragraph Writing – My Favorite Sport (मेरे प्रिय खेल)

मेरे प्रिय खेल पर निबंध –  इस लेख में हम  मेरे प्रिय खेल के बारे में जानेंगे |खेल खेलना सभी को पसंद होता है और सभी के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। हर किसी को कोई ना कोई खेल पसंद होता है।खेल से हमारा पूर्ण शारीरिक व्यायाम भी होता है और खेल हमें फुर्तीला रखने में भी मदद करता है, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। अक्सर स्टूडेंट्स से असाइनमेंट के तौर या परीक्षाओं में मेरे प्रिय खेल पर निबंध पूछ लिया जाता है। इस पोस्ट में मेरे प्रिय खेल पर कक्षा 1 से 12 के स्टूडेंट्स के लिए 100, 150, 200, 250, 350, और 1500 शब्दों में अनुच्छेद / निबंध दिए गए हैं।

  • मेरे प्रिय खेल पर 10 लाइन
  • मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद 1, 2, 3 के छात्रों के लिए 100 शब्दों में
  • मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद 4 और 5 के छात्रों के लिए 150 शब्दों में
  • मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद 6, 7 और 8 के छात्रों के लिए 200 शब्दों में
  • मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद 9, 10, 11, 12 के छात्रों के लिए 250 से 300 शब्दों में

मेरे प्रिय खेल पर 10 लाइन 10 lines on My Favorite Sport in Hindi

  • मेरी कक्षा में हर किसी के अपने पसंदीदा शौक हैं और मेरे भी। स्कूल के बाद फुटबॉल खेलना मेरा पसंदीदा शौक है।
  • फुटबॉल में प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं। 
  • मैं अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बगल वाले मैदान पर नियमित रूप से खेलता हूं।
  • मैं अपने माता-पिता के साथ घर पर फुटबॉल मैच देखने का भी आनंद लेता हूं।
  • मेरे पसंदीदा खिलाड़ी रोनाल्डो हैं और वह मेरे आदर्श हैं।
  • फ़ुटबॉल खेलने में मेरा पसंदीदा हिस्सा वह है जब मैं अपनी टीम के लिए गोल करता हूँ।
  • हम बहुत दोस्ताना तरीके से खेलते हैं और हमारे बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहती है।
  • मैंने अपने स्कूल और गृहनगर में कई लीग मैचों में हिस्सा लिया है।
  • मेरे पास अपनी जीत के लिए कुछ पदक और प्रमाणपत्र भी हैं।
  • मैं बेहतर विकास करना चाहता हूं और अभ्यास के साथ अपने फुटबॉल कौशल में सुधार करना चाहता हूं।

Short Essay on My Favorite Sport in Hindi मेरे प्रिय खेलपर अनुच्छेद 100, 150, 200, 250 से 350 शब्दों में

मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद कक्षा 1, 2, 3 के छात्रों के लिए 100 शब्दों में .

मेरे पसंदीदा खेल फुटबॉल है। मुझे फुटबॉल खेलने से प्यार है। इस खेल ने पूरी दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की है। यह एक आयताकार मैदान पर खेला जाता है जिसके प्रत्येक छोर पर एक गोल-पोस्ट होता है। यह दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक टीम खेल है जिसका लक्ष्य गेंद को विपरीत गोल-पोस्ट में डालकर प्रत्येक टीम द्वारा दूसरी टीम की तुलना में अधिक गोल करना है। मैच के अंत में सबसे अधिक गोल करने वाली टीम विजेता बनती है। 

प्रत्येक फुटबॉल टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं| मेरी पसंदीदा टीम रियल मैड्रिड है। मेरा पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी हैं। मुझे टीवी पर फ़ुटबॉल खेल देखना पसंद है। 

मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद कक्षा 4, 5 के छात्रों के लिए 150 शब्दों में

फुटबॉल दो टीमों द्वारा आउटडोर खेला जाने वाला खेल है।  प्रत्येक फुटबॉल टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। इस खेल का लक्ष्य प्रत्येक टीम द्वारा अधिकतम गोल करना है। सबसे अधिक गोल करने वाली टीम विजेता टीम कहलाती है। यह एक ऐसा खेल है जो गेंद को पैर से मारकर खेला जाता है। इस खेल को कुछ देशों में सॉकर भी कहा जाता है। 

यह अनुमान लगाया गया है कि इसे 150 देशों में लगभग 250 मिलियन खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है जो इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल बनाता है। यह एक प्रतिस्पर्धी खेल है जो आम तौर पर किसी भी टीम द्वारा खेल जीतने के लिए या मनोरंजन और आनंद के लिए खेला जाता है। यह खिलाड़ियों को कई तरह से शारीरिक लाभ पहुंचाता है क्योंकि यह एक बेहतरीन व्यायाम है। 

फ़ुटबॉल के विभिन्न रूप हैं जैसे एसोसिएशन फ़ुटबॉल (यूके में), ग्रिडिरॉन फ़ुटबॉल, अमेरिकी फ़ुटबॉल या कनाडाई फ़ुटबॉल (अमेरिका और कनाडा में), ऑस्ट्रेलियाई नियम फ़ुटबॉल या रग्बी लीग (ऑस्ट्रेलिया में), गेलिक फ़ुटबॉल (आयरलैंड में), रग्बी  फ़ुटबॉल (न्यूज़ीलैंड में), आदि। फुटबॉल के विभिन्न रुप फुटबॉल कोड्स के नाम से जाने जाते हैं

मेरे प्रिय खेल  पर अनुच्छेद कक्षा 6, 7, 8 के छात्रों के लिए 200 शब्दों में

मैं अपने स्कूल में अपने सहपाठियों के साथ फुटबॉल खेलता हूं और शाम को अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ भी फुटबॉल खेलता हूं। यह तुलनात्मक रूप से आसान खेल है और कोई भी इसे कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ सीख सकता है। इस खेल को खेलने से स्वतंत्रता, एकता या टीम वर्क, खेल भावना और नेतृत्व की भावना आती है।

मैदान पर फुटबॉल का पीछा करना और गोल मारना मजेदार है। इसमें उच्च ऊर्जा और उच्च शारीरिक स्टैमिना की भी आवश्यकता होती है।  यह दुनिया भर में एक लोकप्रिय खेल है और कई देशों के विभिन्न शहरों और कस्बों में कई सालों से खेला जा रहा है। भारतीय फुटबॉल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते जबकि अन्य देशों में अच्छी टीमें हैं जो एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हैं और विश्व कप जीतती हैं और दुनिया भर के लोग उन्हें दिलचस्पी से देखते हैं। इसके कुछ महत्वपूर्ण नियम होते हैं, जिनका खेलने के दौरान सभी खिलाड़ियों द्वारा अनुकरण किया जाता है। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह खेल 90 मिनट का होता है, जिसमे प्रत्येक टीम को 45 मिनट दिए जाते हैं और 15 मिनट का रेस्ट होता है। इस खेल में एक रेफरी और लाइन्समैन (खेल का संचालन) होते हैं जो खेल को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद करते हैं। 

मेरे प्रिय खेल पर अनुच्छेद कक्षा 9, 10, 11, 12 के छात्रों के लिए 250 से 300 शब्दों में

फुटबॉल, जिसे अक्सर “खूबसूरत खेल” कहा जाता है, मेरा पसंदीदा खेल है। इसकी सार्वभौमिक अपील, रणनीतिक गहराई और गतिशील प्रकृति इसे एक आकर्षक दृश्य बनाती है जो सीमाओं और संस्कृतियों से परे है।

सर्वाधिक लोकप्रिय 

फ़ुटबॉल की वैश्विक पहुंच इसके मेरे पसंदीदा खेल होने का एक मुख्य कारण है। यह विविध पृष्ठभूमि के लोगों को एक साथ लाता है, एकता और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देता है। उदाहरण के लिए, विश्व कप एक चतुष्कोणीय आयोजन है जो विश्व को एथलेटिक कौशल और राष्ट्रीय गौरव के उत्सव में एकजुट करता है।

सामरिक गहराई

फ़ुटबॉल की रणनीतिक गहराई एक और पहलू है जो मुझे आकर्षित करती है। कई खेलों के विपरीत, फ़ुटबॉल केवल शारीरिक कौशल के बारे में नहीं है; यह एक मानसिक खेल है जहां रणनीति और टीम वर्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टीमों को पैंतरेबाज़ी, अनुकूलन और रणनीतियों को क्रियान्वित करते देखना एक लाइव शतरंज मैच के समान है, जो प्रत्येक खेल को एक अनूठा अनुभव बनाता है।

गतिशील प्रकृति

फुटबॉल की गतिशील प्रकृति इसकी अपील को बढ़ा देती है। खेल की अप्रत्याशितता, जहां किस्मत पल भर में बदल सकती है, प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखती है।  आखिरी मिनट में गोल से लेकर अप्रत्याशित वापसी तक, फुटबॉल रोमांच और रहस्य का सार प्रस्तुत करता है।

व्यक्तिगत संबंध

व्यक्तिगत स्तर पर, फुटबॉल ने मुझे जीवन के मूल्यवान सबक सिखाए हैं, जैसे टीम वर्क का महत्व, दृढ़ता और लचीलापन। खेल की प्रेरित करने, प्रेरित करने और खुशी लाने की क्षमता इसे मेरे लिए सिर्फ एक खेल से कहीं अधिक बनाती है।

अंत में, फुटबॉल की वैश्विक पहुंच, रणनीतिक गहराई और गतिशील प्रकृति, खेल के साथ मेरे द्वारा विकसित किए गए व्यक्तिगत संबंध के साथ मिलकर, इसे मेरा पसंदीदा बनाती है। यह एक ऐसा खेल है जो विविधता का जश्न मनाता है, बुद्धि को चुनौती देता है और मानवीय भावना के लचीलेपन को समाहित करता है, जो इसे वास्तव में सुंदर बनाता है।

Long Essay on My Favorite Sport in Hindi मेरे प्रिय खेल पर निबंध (1500 शब्दों में)

खेल के प्रति हर किसी की अपनी प्राथमिकताएँ होती हैं, इसलिए एक व्यक्ति का पसंदीदा खेल दूसरे व्यक्ति से भिन्न हो सकता है। दूसरी ओर, कई लोगों के अनुसार फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल हो सकता है।

फ़ुटबॉल, जो सदियों से चला आ रहा है, सामाजिक-आर्थिक वर्ग या भौगोलिक क्षेत्र की परवाह किए बिना दुनिया भर में लोकप्रिय है, और कई लोगों द्वारा खेला जाता है। गेम अविश्वसनीय गति से खेला जाता है और मनोरंजक है।  इसके लिए काफी मात्रा में शारीरिक परिश्रम और कुछ रणनीतिक क्षमताओं की भी आवश्यकता होती है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि बहुत से लोग ऐसा करना पसंद करते हैं! इस गतिविधि को देखना न केवल रोमांचकारी है, बल्कि इसका एक समृद्ध इतिहास भी है जो कई वर्षों पुराना है।

फुटबॉल का इतिहास

पहला फुटबॉल क्लब, फुटबॉल के लाभ और महत्व, फुटबॉल के नियम.

फ़ुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे खेलने के लिए ताकत, ढेर सारी फिटनेस और चतुराई की आवश्यकता होती है।  यह 90 मिनट का गेम है जिसमें दो टीमें होती हैं। प्रत्येक टीम में अधिकतम 11 खिलाड़ी और न्यूनतम 7 खिलाड़ी हो सकते हैं।  दो गोलपोस्ट हैं। प्रत्येक टीम के गोलकीपर गेंद को गोल क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकते हैं। अन्य खिलाड़ी गेंद को किक मारकर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। वे गोल करने के लिए विरोधियों से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। यह उत्साह, भावना, खून और पसीने से भरपूर एक अत्यधिक गहन खेल है। 

सबसे स्वीकृत कहानी यह बताती है कि इस खेल का विकास 12वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुआ था। इस सदी में फुटबॉल जैसे खेल इंग्लैंड में घास के मैदानों और सड़कों पर खेले जाते थे। किक के अलावा, खेल में गेंद को मुट्ठी से मारना भी शामिल था। फुटबॉल का यह प्रारंभिक रूप आधुनिक खेल के तरीके से कहीं अधिक उग्र और हिंसक था।

फुटबॉल के अग्रदूतों की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह थी कि इन खेलों में बहुत सारे लोग शामिल होते थे और ये कस्बों के बड़े क्षेत्रों में होते थे 16वीं शताब्दी से फ्लोरेंस में खेला जाता था जहां इसे कैल्सियो कहा जाता था। इन खेलों के उपद्रव से शहर को नुकसान होता था और कभी-कभी प्रतिभागियों की मौत भी हो जाती थी। ये उस खेल के विरुद्ध उद्घोषणा के कारणों में से एक होंगे जिसे अंततः कई शताब्दियों तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन फुटबॉल जैसे खेल 17वीं सदी में लंदन की सड़कों पर लौट आए।  1835 में इसे फिर से प्रतिबंधित कर दिया गया, लेकिन इस स्तर पर यह खेल पब्लिक स्कूलों में स्थापित हो चुका था।

हालाँकि, आज के फुटबॉल की विशेषताओं को व्यवहार में लाने में काफी समय लग गया। लंबे समय तक फुटबॉल और रग्बी के बीच कोई स्पष्ट अंतर नहीं था। गेंद के आकार, खिलाड़ियों की संख्या और मैच की लंबाई के संबंध में भी कई भिन्नताएँ थीं।

यह खेल अक्सर स्कूलों में खेला जाता था और दो प्रमुख स्कूल रग्बी और ईटन थे। रग्बी के नियमों में गेंद को हाथों से उठाने की संभावना शामिल थी और जिस खेल को आज हम रग्बी के नाम से जानते हैं उसकी उत्पत्ति यहीं से हुई है।  दूसरी ओर ईटन में गेंद विशेष रूप से पैरों से खेली जाती थी और इस खेल को आधुनिक फुटबॉल के करीबी पूर्ववर्ती के रूप में देखा जा सकता है। रग्बी के खेल को “चलने वाला खेल” कहा जाता था जबकि ईटन के खेल को “ड्रिबलिंग खेल” कहा जाता था।

खेल के लिए उचित नियम बनाने का प्रयास 1848 में कैम्ब्रिज में एक बैठक में किया गया था, लेकिन नियमों के सभी प्रश्नों का अंतिम समाधान नहीं मिल सका।  फुटबॉल के इतिहास में एक और महत्वपूर्ण घटना 1863 में लंदन में घटी जब इंग्लैंड में पहली फुटबॉल एसोसिएशन का गठन किया गया। यह निर्णय लिया गया कि गेंद को हाथों से ले जाने की अनुमति नहीं थी। बैठक के परिणामस्वरूप गेंद के आकार और वजन का मानकीकरण भी हुआ। लंदन बैठक का एक परिणाम यह हुआ कि खेल को दो कोडों में विभाजित किया गया: एसोसिएशन फ़ुटबॉल और रग्बी। 

फ़ुटबॉल क्लब 15वीं शताब्दी से अस्तित्व में थे लेकिन असंगठित और बिना आधिकारिक स्थिति के। इसलिए यह तय करना कठिन है कि पहला फुटबॉल क्लब कौन सा था।  कुछ इतिहासकारों का सुझाव है कि यह 1824 में एडिनबर्ग में गठित फ़ुट-बॉल क्लब था। शुरुआती क्लब अक्सर पूर्व स्कूल के छात्रों द्वारा बनाए जाते थे और इस तरह का पहला क्लब 1855 में शेफील्ड में बनाया गया था। पेशेवर फुटबॉल क्लबों में सबसे पुराना इंग्लिश क्लब नॉट्स काउंटी है जो 1862 में बनाया गया था और आज भी मौजूद है।

टीमों के उद्भव के लिए एक महत्वपूर्ण कदम औद्योगीकरण था जिसके कारण लोगों के बड़े समूह कारखानों, पब और चर्च जैसी जगहों पर मिलने लगे। बड़े शहरों में फ़ुटबॉल टीमें स्थापित की गईं और नए रेलमार्ग उन्हें दूसरे शहरों में ला सकते थे।

1880 के दशक में खेल के प्रति रुचि इस स्तर तक बढ़ गई कि मैचों के टिकट बेचे जाने लगे और आख़िरकार, 1885 में पेशेवर फ़ुटबॉल को वैध कर दिया गया और तीन साल बाद फ़ुटबॉल लीग की स्थापना हुई। पहले सीज़न के दौरान, 12 क्लब लीग में शामिल हुए, लेकिन जल्द ही अधिक क्लबों की दिलचस्पी बढ़ गई और परिणामस्वरूप प्रतियोगिता अधिक डिवीजनों में विस्तारित हो गई।

भारत में फुटबॉल

भारत क्रिकेट के लिए जाना जाता है। नतीजतन, यहां फुटबॉल पर कम ध्यान दिया जाता है। भारत में फुटबॉल जगत में बंगाली अग्रणी हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पारंपरिक संतोष ट्रॉफी के अलावा, भारत में दो फुटबॉल लीग हैं – आई-लीग और सुपर लीग।

धीरे-धीरे फुटबॉल भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है।  दरअसल, भारत को धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत में पहचान मिल रही है।  2017 अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप भारत में आयोजित किया गया था। यह पहली बार है कि देश में फीफा का कोई बड़ा आयोजन हुआ। सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, अनिरुद्ध थापा जैसे कई फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो भारतीयों के मानस में प्रासंगिक हैं।

फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें लोगों को अपना सौ प्रतिशत देना होता है। कोई दिखावा नहीं है। यह सिर्फ रणनीति और ताकत का खेल नहीं है, बल्कि भावनाओं का भी खेल है। 

नियमित आधार पर फुटबॉल खेलने से खिलाड़ी को कई फायदे मिलते हैं जैसे एरोबिक और एनारोबिक फिटनेस बढ़ती है, मनोसामाजिक लाभ, एकाग्रता स्तर बढ़ता है, फिटनेस कौशल में सुधार होता है, आदि। इससे सभी उम्र के लोगों को फायदा होता है। इसके महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखित हैं:

  • यह व्यक्ति को अधिक अनुशासित, शांत और समय का पाबंद बनाता है।
  • यह हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है क्योंकि इसमें दौड़ना शामिल होता है जो हृदय प्रणाली पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है।
  • यह खिलाड़ियों को टीम वर्क के लिए प्रेरित करता है।
  • यह फिटनेस कौशल के स्तर में सुधार करता है।  यह शरीर की अधिक चर्बी कम करने, दुबली मांसपेशियाँ प्राप्त करने, मांसपेशियों की ताकत बढ़ाने और जीवन भर स्वस्थ आदतों में सुधार करने में मदद करता है।
  • इससे शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार होता है।
  • यह खिलाड़ियों को निराशा से निपटने, अच्छी खेल भावना का अभ्यास करने आदि में मदद करके मनोवैज्ञानिक और सामाजिक लाभ भी प्रदान करता है।
  • यह खिलाड़ियों में अनुकूलनशीलता और त्वरित सोच विकसित करके आत्मविश्वास के स्तर और आत्म-सम्मान में सुधार करता है।
  • फुटबॉल खेलने से सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होकर अवसाद कम होता है। 

फुटबॉल खेल खेलने के नियमों को आधिकारिक तौर पर खेल के नियम कहा जाता है।  इस खेल को दो टीमों के अंतर्गत खेलने के निम्न नियम हैं; 

  • फुटबॉल एक आयताकार मैदान में खेला जाता है जिसमें दो लंबी स्पर्श रेखाएँ और दो छोटी लक्ष्य रेखाएँ होती हैं।
  • फ़ुटबॉल आकार में गोल (चमड़े से बना) और इसकी परिधि 68 से 70 सेमी के बीच होती है और हवा से भरा होना चाहिए।
  • फुटबॉल में प्रत्येक टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं। किसी टीम में 7 से कम खिलाड़ी हैं तो फुटबॉल का खेल शुरू नहीं किया जा सकता।
  • खेल के नियमों को सुनिश्चित करने के लिए एक रेफरी और 2 सहायक रेफरी होते हैं।
  • फुटबॉल का खेल 90 मिनट का होता है, जिसमें 45-45 मिनट के दो हॉफ होते हैं। जिसमे 15 मिनट का ब्रेक होता है। 
  • गोल होने के बाद खेल को फिर से शुरू करने के लिए गोल किक की जाती है।

फ़ुटबॉल का मेरे दिल में हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा, और मैं जब तक शारीरिक रूप से ऐसा करने में सक्षम हूँ तब तक यह खेल खेलना जारी रखना चाहता हूँ। इस पोस्ट को लिखने के परिणामस्वरूप, यह मेरी ईमानदार इच्छा है कि अधिक से अधिक लोग फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित हों। वहां बाहर निकलें और अपने प्रियजनों या दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करें। यह संभव है कि मेरी तरह आपको भी इस भव्य खेल से प्यार हो जाएगा। 

यदि आप पहले से ही खेल के प्रशंसक हैं, तो यदि आप अपनी रुचि को अगले स्तर तक ले जाना चाहते हैं तो मैं आपको अपने क्षेत्र में किसी लीग या क्लब में शामिल होने की सलाह देता हूं। हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि फुटबॉल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक पसंदीदा शगल बना रहेगा यदि हमारे पास खेल के बारे में पर्याप्त उत्साही लोग हैं।

Submit a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • 312 हिंदी मुहावरे अर्थ और उदाहरण वाक्य
  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • The Old Man and The Sea: Book Review Summary, Explanation, Theme | Maharashtra State Board Class 10 English Lesson
  • A Shipwrecked Sailor Question Answers WBBSE Class 9 English Bliss Book
  • A Shipwrecked Sailor Summary, Explanation, Difficult Words | WBBSE Class 9 English Lesson 11
  • The Price of Bananas Question Answers WBBSE Class 9 English Bliss Book
  • The Price of Bananas Summary, Explanation, Difficult Words | WBBSE Class 9 English Lesson 10
  • The Height of the Ridiculous Question Answers Class 10 Maharashtra State Board
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi | रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
  • Surdas ke Pad | सूरदास के पद अर्थ सहित
  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi
  • Good Night Messages in Hindi | शुभ रात्रि संदेश
  • Wedding Wishes in Hindi

Home — Essay Samples — Life — Basketball — Basketball is My Favorite Sport

test_template

Basketball is My Favorite Sport

  • Categories: Basketball Favorite Sport

About this sample

close

Words: 1245 |

Updated: 27 November, 2023

Words: 1245 | Pages: 3 | 7 min read

The essay discusses the author's passion for basketball and their personal journey with the sport. The author describes how they have been playing basketball since a young age and have grown attached to the game. They explain that basketball is a team sport with various positions, with the author playing as the point guard.

The essay reflects on the author's experience of joining a basketball team in the 7th grade, highlighting the excitement and the opportunity to make new friends. They express admiration for their favorite player on the team, emphasizing the shooter's exceptional skills.

The author emphasizes that basketball has had a positive impact on their life, providing confidence and a sense of purpose. They acknowledge the hard work and dedication required to excel in the sport, including rigorous practices and physical challenges.

The essay also mentions the author's favorite NBA team, the Golden State Warriors, and their admiration for player Steph Curry. They appreciate Curry's confidence and work ethic, aspiring to be like him in the future.

The essay concludes by underlining the importance of basketball in the author's life, from being a hobby to an obsession. It has helped them grow, gain confidence, and stay healthy. Basketball has also allowed them to meet new people and continue enjoying the sport with friends and family.

You may also be interested Conclusion Paragraph Generator

Video Version

Video Thumbnail

Hook Examples for Basketball Essay

  • The Sound of Sneakers: Step onto the hardwood and listen closely to the rhythmic echoes of squeaking sneakers. The court comes alive, and so does the spirit of the game.
  • From Dr. Naismith to the NBA: Trace the captivating journey of basketball from its humble beginnings in a Springfield gym to becoming a global phenomenon that showcases the incredible talent of athletes worldwide.
  • The Artistry of Slam Dunks: Explore the sheer beauty and athleticism of slam dunks, where players defy gravity and captivate fans with their awe-inspiring feats above the rim.
  • Basketball: More Than a Sport: Uncover the deeper layers of basketball’s impact on society, from fostering teamwork and discipline to providing a source of inspiration and unity.
  • Breaking Barriers: Women in Basketball: Shatter stereotypes and celebrate the remarkable achievements of female basketball players who have transcended gender boundaries, leaving an indelible mark on the sport.

Works Cited

  • National Basketball Association. (n.d.). Official website. Retrieved from https://www.nba.com/
  • NBA History. (n.d.). Basketball history. Retrieved from https://www.nba.com/history/
  • Stankovic, M. (2006). Basketball encyclopedia: 100 years of the game. Overlook Press.
  • Hemphill, D. (2019). Basketball: How it works. The Rosen Publishing Group.
  • Meagher, T., & Aranda, C. (2018). Coaching basketball successfully. Human Kinetics.
  • Oliver, D. (2012). Basketball on paper: Rules and tools for performance analysis. Potomac Books.
  • McCallum, J. (2017). Golden days: West’s Lakers, Steph’s Warriors, and the California dreamers who reinvented basketball. Ballantine Books.
  • Batchelor, B., & Harris, I. (2020). Basketball (and other things): A collection of questions asked, answered, illustrated. Abrams Image.
  • Cooper, L. A. (2016). Basketball: Great writing about America’s game. Library of America.
  • The Hoop Doctors. (n.d.). Basketball drills and skills development. Retrieved from https://thehoopdoctors.com/

Image of Dr. Oliver Johnson

Cite this Essay

Let us write you an essay from scratch

  • 450+ experts on 30 subjects ready to help
  • Custom essay delivered in as few as 3 hours

Get high-quality help

author

Dr Jacklynne

Verified writer

  • Expert in: Life

writer

+ 120 experts online

By clicking “Check Writers’ Offers”, you agree to our terms of service and privacy policy . We’ll occasionally send you promo and account related email

No need to pay just yet!

Related Essays

1 pages / 643 words

2 pages / 845 words

2 pages / 712 words

2 pages / 1014 words

Remember! This is just a sample.

You can get your custom paper by one of our expert writers.

121 writers online

Basketball is My Favorite Sport Essay

Still can’t find what you need?

Browse our vast selection of original essay samples, each expertly formatted and styled

Related Essays on Basketball

Basketball is one of the most popular sports in the world, enjoyed by millions of people of all ages and skill levels. It provides a great way to stay active, improve coordination, and socialize with others. The purpose of this [...]

In conclusion, "Night Hoops" emerges as a compelling and insightful novel that delves into the complexities of human relationships, personal growth, and the transformative power of basketball. Through the lens of Nick Abbott's [...]

Kevin Durant is a professional basketball player known for his incredible skills on the court. His legacy as one of the greatest players in the game is already cemented, and he continues to make an impact on and off the court. [...]

There have been many great players who have left a lasting impact on the game. Two of the most iconic and influential figures in the sport are Kobe Bryant and LeBron James. Both players have achieved remarkable success and have [...]

The use of steroids by NFL players is a complex issue that arises from the quest for physical prowess, psychological pressures, and societal expectations. While the allure of enhanced performance is undeniably strong, it is [...]

The basketball court is a place I deeply value and appreciate. I literally call this place my second home. Whenever I need to relieve stress or just play for the fun of it, it does it for me. This place varies in looks but [...]

Related Topics

By clicking “Send”, you agree to our Terms of service and Privacy statement . We will occasionally send you account related emails.

Where do you want us to send this sample?

By clicking “Continue”, you agree to our terms of service and privacy policy.

Be careful. This essay is not unique

This essay was donated by a student and is likely to have been used and submitted before

Download this Sample

Free samples may contain mistakes and not unique parts

Sorry, we could not paraphrase this essay. Our professional writers can rewrite it and get you a unique paper.

Please check your inbox.

We can write you a custom essay that will follow your exact instructions and meet the deadlines. Let's fix your grades together!

Get Your Personalized Essay in 3 Hours or Less!

We use cookies to personalyze your web-site experience. By continuing we’ll assume you board with our cookie policy .

  • Instructions Followed To The Letter
  • Deadlines Met At Every Stage
  • Unique And Plagiarism Free

short essay on basketball in hindi

A swimmer leans against a lane marker in a pool as water splashes around him.

10 Moments of Beauty at the Paris Olympics

The Summer Games are known for athletic excellence, but they provide plenty of aesthetic excellence along the way.

Léon Marchand and the rest of the Olympians at the Paris Games have put on a show — in more ways than one. Credit... James Hill for The New York Times

Supported by

  • Share full article

Sadiba Hasan

By Sadiba Hasan

  • Published Aug. 9, 2024 Updated Aug. 12, 2024

Some people watch the Olympics for the events. Others watch for the hot athletes.

This is nothing new. Going all the way back to the first century, the orator Dio Chrysostom praised the “beauty” of the boxer Melankomas, who competed in the ancient Greek athletic games .

That same feeling resonates in 2024. A number of participants in the Paris Summer Olympics have distinguished themselves for things beyond their athletic talent. In an extreme case, a pole-vaulter gained a great deal of attention — some might say notoriety — for failing in a unique way. Others caught the public’s attention through moments of love or kindness — a different but equally palpable form of beauty.

There are numerous options to choose from, but here are 10 moments of beauty at the games.

Swimmers and Their Abs

A man in a black warm-up suit that says “Italia” holds both arms in the air as others stand around him.

After Italy won bronze in the 4 × 100-meter freestyle relay on July 27, the Italian swimmer Thomas Ceccon, 23, raised his arms in celebration. In doing so, he unintentionally bared his well-cut abs , which had many thirsting on the internet .

(Ceccon, who won gold in the 100-meter backstroke, was later found sleeping on the ground next to a bench in Olympic Village after he had complained about the conditions at the village.)

Triple Play

We are having trouble retrieving the article content.

Please enable JavaScript in your browser settings.

Thank you for your patience while we verify access. If you are in Reader mode please exit and  log into  your Times account, or  subscribe  for all of The Times.

Thank you for your patience while we verify access.

Already a subscriber?  Log in .

Want all of The Times?  Subscribe .

Advertisement

IMAGES

  1. बास्केटबॉल पर निबंध

    short essay on basketball in hindi

  2. Essay on my favourite sport basketball in hindi

    short essay on basketball in hindi

  3. बास्केटबॉल पर निबंध

    short essay on basketball in hindi

  4. Basketball rules in Hindi

    short essay on basketball in hindi

  5. How Indian Basketball player can play in NBA [Explained in Hindi]

    short essay on basketball in hindi

  6. 10 Lines on Basketball in hindi

    short essay on basketball in hindi

COMMENTS

  1. बास्केटबॉल पर निबंध

    बास्केटबॉल पर निबंध. 15/09/2021Ripal. Essay on Basketball in Hindi: भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं और अब बास्केटबॉल भी बहुत ही लोकप्रिय खेल हो गया है। यह कई ...

  2. बास्केटबॉल पर निबंध

    बास्केटबॉल खेल क्या होता हैं. what is basketball game in Hindi: बास्केटबॉल दो टीमों के बीच खेला जाने वाला एक खेल हैं, जिसको एक बॉल से खेला जाता हैं. खिलाड़ी ...

  3. बास्केटबॉल

    बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जिसमें 5 सक्रिय खिलाड़ी वाली दो टीमें होती हैं, जो एक दूसरे के खिलाफ़ एक 10 फुट (3.048 मीटर) ऊंचे घेरे ( गोल) में ...

  4. Essay on Basketball in Hindi

    Mera Priya Khel Basketball Essay in Hindi Language - बास्केटबॉल पर निबंध: Get information about Basketball in Hindi. Paragraph & Short Essay on Basketball in Hindi Language for students of all Classes in 300, 600 words.

  5. बास्केटबॉल खेल की जानकारी: इतिहास, नियम, कितने खिलाड़ी होते हैं, मैदान

    बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जिसमें एक समय पर एक टीम के 5 खिलाड़ी कोर्ट में होते हैं और अपने विरोधी टीम के खिलाफ एक 10 फुट (3,048 मीटर) ऊंचे घेरे ...

  6. मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध (My Favourite Sport Essay in Hindi) 10 lines

    मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध 10 पंक्तियाँ (My Favourite Sport Essay 10 Lines in Hindi) 100 - 150 Words 1) मेरा पसंदीदा खेल बास्केटबॉल है। 2) बास्केटबॉल आकार में बने रहने का एक शानदार तरीका है, और ...

  7. बास्केटबॉल खेल पर निबंध » हिंदी निबंध, Nibandh

    बास्केटबॉल खेल पर निबंध-basketball par nibandh

  8. basketball par nibandh |बास्केटबॉल पर निबंध

    basketball par nibandh |बास्केटबॉल पर निबंध | basketball par 10 lines |basketball par 10 lines Hindi smart study by Munna 20.5K subscribers Subscribed 191

  9. बास्केटबॉल का इतिहास, नियम और ओलंपिक में शुरुआत

    प्रभासाक्षी.कॉम पर आपको मिलेंगे देश-दुनिया के ताज़ा समाचार हिंदी में, Get all the Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Videos in Hindi, Hindi News Live, Hindi News on prabhasakshi.com

  10. खेल का महत्व पर निबंध (Importance of Sports Essay in Hindi)

    खेल का महत्व पर निबंध (Importance of Sports Essay in Hindi) By अर्चना सिंह / January 13, 2017. हम यहाँ दैनिक जीवन में खेल के महत्व पर विभिन्न शब्द सीमाओं में ...

  11. खेल पर निबंध

    खेल पर निबंध (Sports Essay in Hindi) खेल एक शारीरिक क्रिया है, जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं। खेल लगभग सभी बच्चों द्वारा ...

  12. www.historydekho.com

    www.historydekho.com ... VDOM

  13. 10 lines on my favourite game BasketBall in Hindi

    Today, we are sharing ten lines essay on my favourite game BasketBall. This article can help the students who are looking for information about my favourite game BasketBall in Hindi. This essay is very simple and easy to remember. The level of this essay is medium so any students can write on this topic. This article is generally useful for ...

  14. मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi)

    मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi): खेल खेलना सभी को पसंद होता है और खेल खेलना सभी के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। खेल से हमारा पूर्ण ...

  15. मेरा प्रिय खेल पर निबंध

    मेरा प्रिय खेल पर निबंध ADVERTISEMENT खेल पर निबंध - Essay on my favourite sport in hindi

  16. खेल-कूद का महत्व पर निबंध

    खेल-कूद का महत्व पर निबंध | Essay on Value of Games and Sports in Hindi! मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है । लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से ...

  17. मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi)

    मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर हिंदी में निबंध (essay on my favourite game cricket in Hindi) - मेरे प्रिय खेल क्रिकेट का प्रारूप (फॉर्मेट) मेरे प्रिय खेल यानी क्रिकेट ...

  18. मेरा पसंदीदा खेल पर निबंध (My Favourite Game Essay in Hindi)

    मेरा पसंदीदा खेल पर छोटा व बड़ा निबंध कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए। Short and Long Essay on My Favourite Game in Hindi.

  19. Essay on basketball in hindi

    232 solutions. NCERT Class 6 Hindi - Vasant Bhag 1. 232 solutions. NCERT Class 10 Hindi - Kshitij Bhag 2. 229 solutions. Aroh. 192 solutions. Lokbharti Hindi. 274 solutions.

  20. Basketball Essay for Students and Children

    The game of basketball has truly become global in the last few years. In this Essay on Basketball will discuss brief about the game and it's rules.

  21. मेरे प्रिय खेल पर निबंध

    Hindi Essay and Paragraph Writing - My Favorite Sport (मेरे प्रिय खेल) मेरे प्रिय खेल पर निबंध - इस लेख में हम मेरे प्रिय खेल के बारे में जानेंगे |खेल खेलना सभी को पसंद होता है और सभी के ...

  22. Basketball is My Favorite Sport: [Essay Example], 1245 words

    Basketball is my favorite among all sports. Basketball makes me more healthy and more active in doing something that uses foot movement. I've learned a lot about this sport through the years because of my brothers. Basketball is a team game, where there are two teams of five players each.

  23. 10 Beautiful Moments at the Paris Olympics

    The Summer Games are known for athletic excellence, but they provide plenty of aesthetic excellence along the way.